ब्रेकिंग न्यूज़

 कृषि एवं संबंधित गतिविधियां रहेंगी शुरू
जशपुर : कलेक्टर श्री निलेशकुमार महादेव क्षीरसागर ने लाॅकडाउन के दौरान आदेश जारी करते हुए सभी कृषि एवं उद्यानिकी गतिविधियां संपूर्णतः संचालित रहेंगी इनमें किसानों द्वारा कृषि गतिविधियां तथा कृषि मजदूरों द्वारा खेत में कृषि कार्य, न्युनतम उपार्जन मूल्य पर उपार्जन में सम्मलित एजेंन्सियों सहित कृषि उत्पादों के उपार्जन में शामिल एजेन्सियां, मंडी बोर्ड द्वारा संचालित अथवा राज्य द्वारा अधिसूचित मंडियों एवं उप मंडियां किसानों या किसानो ंके समूह (एफओ ) से निजी क्षेत्र द्वारा सीधे कृषि उत्पाद ,क्रय प्रक्रिया, ग्राम स्तर से विकेन्द्रीत क्रय,-विक्रय, कृषि मशीनरी, विक्रय इससे संबधी स्पेयर पार्ट एवं मरम्मत की दुकानें खुली हरेंगी। कृषि मशीनरी से संबंधित कस्टम हायरिंग सेंटर, खाद, उर्वरक, कीटनाशक एवं बीज विनिर्माण, वितरण एवं विक्रय, फसल  बोआई एवं कटाई के संबंध में कम्बाईन्ड हार्वेस्टर तथा अन्य कृषि हाॅर्टिकल्चर मशीनरी उपकराणों का राज्य के भीतर एवं अंतर्राज्यीय परिवहन। वन क्षेत्रों में अनुसूचित जनजाति एंव अन्य वनवासियों द्वारा लघुवनोपज, गैर-काष्ठ वन उत्पाद का संग्रहण, हार्वेस्टिंग तथा प्रसंस्करण।

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook