कंवर समाज कल्याण समिति सूरजपुर ने ‘मुख्यमंत्री राहत कोष’ में 10500 रूपये का किया दान
सूरजपुर : नोवल कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव एवं रोकथाम तथा जरूरतमंदों की मदद के लिए जिले के कंवर समाज कल्याण समिति सूरजपुर द्वारा मुख्यमंत्री सहायता कोष में 10500 रूपये दान किया गया है।

दान की गई राशि का चेक कंवर समाज के पदाधिकारियों द्वारा कलेक्टर श्री दीपक सोनी को आज सौंपा गया। कलेक्टर ने कंवर समाज को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए मिठाई खिला कर अभिवादन किया। ज्ञात हो कि कंवर समाज कल्याण समिति द्वारा गांव, हाॅस्पिटल, थाना एवं कार्यलय के विभिन्न विभागों एवं मनरेगा मजदूरो को भी लगभग 1000 मास्क एवं सेनेटाईजर का वितरण किया गया है इसके अलावा लाॅकडाउन के पूर्व मे कंवर समाज की ओर से 31 युनिट रक्तदान किया गया था तथा कोरोना वायरस संक्रमण से रोकथाम एवं बचाव के लिए समाज के द्वारा सोषल डिस्टेंसिंग की जानकारी देकर जागरूक किया जा रहा हैं और कंवर समाज शासन-प्रषासन के साथ हमेषा सहयोग की भावना के साथ तत्पर रहेगा। इस अवसर पर अध्यक्ष श्री एच. आर. कवर, कोषाध्यक्ष श्री महेश राम पैकरा, संरक्षक डाॅ. राजेश पैकरा, सहसचिव रामकुमार सिंह प्रवक्ता मोतीलाल पैकरा, सचिव रावेद्रं पैकरा, इद्रभान और सदस्य पंकज कुमार पैकरा समाज के अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे।
Leave A Comment