वेंडर और ग्राहक http://cghaat.in पर जा कर निशुल्क पंजीयन कराऐं और घर बैठे ताजे फल और सब्जियां पाऐं
बेमेतरा : - छ.ग. शासन ने कोविड-19 कोरोना संक्रमण की रोकथाम एवं बचाव को देखते हुए प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल द्वारा सीजीहाट आनलाइ्र्रन पोर्टल का लोकार्पण 16 अप्रैल 2020 को किया गया। सीजीहाट के माध्यम से हरी सब्जी एवं फल जैसे जरुरी समान की घर पहुँच सेवा प्रारंभ की गई है।

सीजीहाट योजना का मुख्य उद्देश्य राज्य मे लाकडाउन के दौरान प्रदेश की जनता को उनके घर पर ही फलों एवं सब्जियों की होम डिलीवरी देना है। सीजीहाट पोर्टल के माध्यम से खरीदी करने के लिए विक्रेता एवं उपभेक्ता दोनो को निशुल्क पंजीयन का विकल्प दिया गया है। सीजीहाट छ.ग. शासन की एजेंसी चिप्स के द्वारा पोर्टल का विकास किया गया। जिसके लिए ग्राहक या विक्रेता दिए गये वेब पोर्टल http://cghaat.in मे जाकर निशुल्क पंजीयन कर सकते हैं। इस पोर्टल मे विक्रेता पंजीयन करते समय विशेष ध्यान दें कि अपलोड की जाने वाली दुकान की फोटो स्पष्ट हो तथा उनके पास होम डिलीवरी हेतु उपयुक्त साधन एवं डिलीवरी बाॅय हो।
प्रत्येक नगरीय निकाय मे इसके लिए शहर के मु.न.पा. अधिकारियों को शहर एडमिन बनाया गया है। ई-जिला प्रबंधक श्री महेन्द्र वर्मा ने बताया कि पोर्टल मे विक्रेता को प्रतिदिन प्रातः सब्जियों, फलों का मूल्य एंव मात्रा की जानकारी अपडेट करनी होगी। सीजीहाट पोर्टल मे विभिन्न सब्जियों एवं फलों का मुल्य जो विक्रेता द्वारा निर्धारित किया गया है, वह पोर्टल मे उपभोक्ता को दिखाई देगा। इसके द्वारा विक्रेता एवं उपभेक्ता दोनो पंजीयन कर के इसका लाभ ले सकते है। ई-जिला प्रबंधक ने बताया कि 150 रु. से अधिक की खरीदी पर डिलीवरी शुल्क नही लगेगा। दिए गयें वेब पोर्टल मे विक्रेता एवं उपभोक्ता चाही गयी आवश्यक जानकारी भरकर अपना पंजीयन स्वयं कर सकते है।
Leave A Comment