सीजीहाटडाटइन से सब्जी एवं फल की ऑनलाइन डिलीवरी की सुविधा में जुड़ा बेमेतरा
ग्राहक पोर्टल मे आनलाईन पंजीयन कर मंगा सकते हैं सामग्री
डिलीवरी के लिए वेंडर्स को भी करना होगा आनलाईन पंजीयन
बेमेतरा :- कोरोना वायरस (कोविड-19) के संक्रमण के दौरान फल एवं सब्जी की घर पहुँच सेवा देने हेतु छ.ग. इन्फोटेक बायोटेक प्रमोशन सोसायटी (चिप्स) द्वारा वेब पोर्टल सीजीहाट तैयार किया गया है। जिसका यू आर एल http://cghaat.in है जिस का शुभारंभ प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल द्वारा 16 अप्रैल को किया गया। उक्त पोर्टल का उपयोग करने के लिए ग्राहक एवं वेंडर अपना ऑनलाइन पंजीयन करेंगे। ग्राहक लॉगिन करेंगे और सीधे वेंडर को पोर्टल पर ही आर्डर देंगे। आर्डर ट्रैकिंग के लिए (एसएमएस) नोटिफिकेशन की व्यवस्था है। वेंडर पंजीयन के पश्चात उक्त वेंडर की क्षमता सही पाए जाने पर अनुमोदन शहर एडमिन द्वारा किया जाएगा। पोर्टल के क्रियान्वयन के लिए जिला एडमिन और अलग अलग शहर के लिए शहर एडमिन होंगे।

कलेक्टर श्री शिव अनंत तायल के मार्गदर्शन मे जिला एडमिन डिप्टी कलेक्टर रश्मि ठाकुर एवं शहर एडमिन विभिन्न नगरीय निकाय के सीएमओ को बनाया गया है। पोर्टल के सफल क्रियान्वयन हेतु आज सोमवार को संयुक्त जिला कार्यालय के दृष्टि सभा कक्ष में प्रशिक्षण का आयोजन किया गया।
Leave A Comment