ब्रेकिंग न्यूज़

 कोटा में अध्ययन कर रहे दुर्ग के छात्र-छात्राओं की जानकारी के लिए डिप्टी कलेक्टर रविराज ठाकुर से कर सकते हैं संपर्क
दुर्ग : कोटा (राजस्थान) में अध्ययन कर रहे दुर्ग जिले के छात्र/छात्राओं की जानकारी नोडल अधिकारी श्री रविराज ठाकुर, डिप्टी कलेक्टर, दुर्ग के मो. न. 73895-77569 में व्हाट्सप के माध्यम से को निम्नालिखित प्रारूप में प्रेषित किया जा सकता है। इसमें छात्र/छात्रा का नाम, छात्र/छात्रा का मोबाईल नं., अध्ययनरत संस्था का नाम एवं पूर्ण पता, संस्था का सम्पर्क क्रमांक, छात्र/छात्रा का पूर्ण पता, पिता/पालक का नाम, पिता/पालक का मोबाईल नं., पालक का पूर्ण पता, पासपोर्ट फोटो(यदि हो) की जानकारी देनी  होगी।

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook