मनरेगा श्रमिकों को तथा जनधन खाते के हितग्राहियों को बैंक खाते से भुगतान में समस्या आये तो इन्हें करें कॉल
दुर्ग 20 अप्रैल 2020/जिला पंचायत सीईओ श्री कुंदन कुमार ने प्रधान मंत्री जनधन खाते तथा बैंक खाते से मनरेगा मजदूरी के पैसे निकालने में ग्रामीणो को होने वाली कठिनाईयों से निजात दिलाने कोविड-19 आपदा सेल का गठन किया है। इसके लिए जिला पंचायत के परियोजना अधिकारी श्री स्वप्निल ध्रुव मोबाइल नम्बर 9685480085 तथा श्री प्रवीण कुमार वर्मा प्रोग्रामर मनरेगा मोबाईल नम्बर 9039945886 व जनपद पंचायत दुर्ग के श्री देवी ध्रुव मोबाईल नम्बर 9827992263, जनपदा पंचायत धमधा से श्री ए के ओझा मोबाईल नम्बर 9074095781, जनपद पंचायत पाटन से श्री लोचन बंजारे मोबाईल नम्बर 9098993071 से संपर्क किया जा सकता है। ग्रामीण जन को कोविड-19 के अंतर्गत जनधन व मनरेगा के खाते से पैसे का लेनेदेन करने मे किसी भी प्रकार की कठिनाई आती है तो उक्त अधिकारियो से संपर्क कर समस्या का हल कर सकते है।
Leave A Comment