सफलता की कहानी स्मार्ट पाठशाला से आंगनबाड़ी के नन्हें-मून्हें बच्चें ले रहे शिक्षा
आंगनबाड़ी कार्यकर्ता बच्चों को मोबाईल वीडियो से बालगीत, कविता, कहानियां भी सुना रही हैं
जशपुर जिले में 87075 हितग्राहियों को रेडी-टू-ईट का वितरण
16182 हितग्राहियों को सुखा राशन दिया गया है
जशपुरनगर 20 अपै्रल 2020/ कलेक्टर श्री निलेशकुमार महादेव क्षीरसागर के मार्गदर्शन में कोविड-19 के संक्रमण से बचाव के लिए लाॅकडाउन के अवधि में आंगनबाड़ी केन्द्रों में नन्हें मून्हें बच्चों का बौद्धिक क्षमता बढ़ाने के लिए खेल विधि और शिक्षा से जोड़ने के लिए स्मार्ट फोन के माध्यम से शिक्षा दे रहे है। जशपुर जिले के आगनंबाड़ी कार्यकर्ता बच्चों के घरों में ही अभिनव कला के द्वारा पाठ पढ़ा रहे है। कार्यकर्ता विभाग द्वारा तैयार वीडियों को मोबाईल द्वारा दिखते है और अपने विभिन्न कौशल अभिनव से नन्हें-मून्हें बच्चों को बाल गीत, कविता, कहानियां सुनाते हैं। बच्चों में पढ़ने के प्रति उत्साह भी देखा जा रहा है और वे एक जगह स्थाई रूप से बैठकर पढ़ने भी लगे हैं।
जिला महिला बाल विकास अधिकारी श्री अजय शर्मा ने बताया कि बच्चों को तैयार वीडियों को दिखाया जाता है उनका पढाई के प्रति आकर्षन बढ़ें। और बच्चों को आंगनबाड़ी का एहसास घर में ही होने लगे। कार्यकर्ता लाॅकडाउन निर्देशों का भली भांति पालन कर रहे हैं। साथ ही अपने-अपने सेक्टर गांव में 3-6 आयु वर्ष के ऐसे बच्चें जिनका नाम आंगनबाड़ी केन्द्रों में दर्ज है। पंचायत रेंगारघाट के मिनी केन्द्र सुकबासुपारा, सेक्टर बासनताला के आंगनबाड़ी कार्यकर्ता श्रीमती डिम्पल सिंह, लखन राम एवं ललिता बाई के पुत्र अभय राम और अनिल राम एवं सरिता बाई की नन्हीं पुत्री मीनाक्षी बाई तथा ग्राम पंचायत हेठकापा के ग्राम नोनपानी के अधिराज राम के बच्चों को उनके घर जाकर 4 से 5 बच्चों को एकत्रित करके उनके पालकों की उपस्थिति में वीडियों के माध्यम से शिक्षा दी जा रही है। साथ ही लाॅकडाउन नियमों के तहत् पढ़ने वाले बच्चों के बीच परस्पर एक मीटर की दूरी बनाए रखें है और मास्क का उपयोग कराया जा रहा है। मोबाईल में आकर्षित वीडियों देखकर बच्चें सहज ही एक जगह बैठ जाते हैं। बच्चों में सीखने की ललक और जिज्ञासा जग रही है। बच्चों के पालकों ने खुशी जाहिर करते हुए कहा है कि छत्तीसगढ़ शासन के अनुठी पहल से घर पर ही बच्चों को पढ़ाई का माहौल मिल रहा है। साथ ही लाॅकडाउन नियमों का भी पालन किया जा रहा है।
उल्लेखनीय है कि जशपुर जिले में कुपोषित बच्चों और शिशुवित महिलाओं को घर-घर जाकर आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं द्वारा सुखा राशन और पौष्टिक लड्डू दिया जा रहा है। वर्तमान में 87075 हितग्राहियों रेडी-टू-ईट का वितरण किया जा चुका है। मुख्यमंत्री सुपोषण अभियान के अंतर्गत 16182 हितग्राहियों को सुखा राशन दिया गया है।
Leave A Comment