क्रेडा द्वारा संचालित कार्याें को प्रारंभ करने की दी गई अनुमति
जशपुरनगर 20 अपै्रल 2020/ छत्तीसगढ़ राज्य अक्षय ऊर्जा विकास अभिकरण (क्रेडा) के सहायक अभियंता श्री संदीप बंजारे ने बताया कि भारत सरकार एवं छत्तीसगढ़ शासन द्वारा जारी दिशा निर्देश के तहत् कृषि संबंधित नवीकरणीय ऊर्जा परियोजनाओं का लाॅकडाउन की अवधि में कार्य प्रारंभ करने हेतु शिथिल किया गया है। जिला जशपुर अंतर्गत विभाग द्वारा मुख्य रूप से कृषकों की सिंचाई के लिए सौज सुजला योजनांतर्गत सोलर पंप की स्थापना सौभाग्य योजना, छूटे हुए घरों को विद्युतिकरण, सौलर ड्यूल पंप, पेयजल, एवं परिवार मूलक बायोगैस संयत्र (कृषकों हेतु) का कार्य कराया जा रहा है। इन समस्त कार्याें को वर्तमान में पालन करने के अनुमति दी गई है।
Leave A Comment