ब्रेकिंग न्यूज़

जशपुरनग कोटा र  राजस्थान में अध्ययनरत विद्यार्थियों के सहायतार्थ कंट्रोल रूम स्थापित

 छात्रों के भोजन, सुरक्षा तथा अन्य समस्याओं के निवारण के लिए करेंगे कार्य

जशपुरनगर 20 अपै्रल 2020/ कलेक्टर श्री निलेशकुमार महादेव क्षीरसागर द्वारा नोवेल कोरोना वायरस (कोविड-19)के संक्रमण की रोकथाम एवं नियंत्रण हेतु वर्तमान में भारत सरकार एवं राज्य शासन द्वारा 3 मई 2020 तक लॉकडाउन घोषित किया गया है एवं एडवायजरी किए गए है। श्री क्षीरसागर ने जशपुर जिला अंतर्गत ऐसे छात्र-छात्राएं जो कोटा (राजस्थान) में अध्ययनरत है, उनके आपातकालीन आवश्यकता, भोजन एवं सुरक्षा के संबंध में शिकायत अथवा समस्याओं आदि के निराकरण हेतु कलेक्ट्रेट जशपुर में काउंटर स्थापित किया गया है।
कलेक्टर ने इसके लिए जिला अंतर्गत कोटा (राजस्थान) में अध्ययन कर रहे जशपुर जिले के छात्र-छात्राओं की जानकारी के लिए जिला व्हाट्सएप्प कण्ट्रोल रूम क्रमांक 8278222222 में व्हाट्सएप्प के माध्यम से निम्नलिखित प्रारूप में किया जा सकता है जिसमें छात्र-छात्रा का नाम ,छात्र-छात्रा का मोबाइल न. अध्ययनरत संस्था का नाम एवं पूर्ण पता, संस्था का संपर्क क्रमांक ,छात्र-छात्रा का पूर्ण पता, पिता-पालक का नाम, पिता-पालक का मोबाइल नं, पालक का पूर्ण पता ,पासपोर्ट फोटो (यदि हो) तो दिए गए वाट्सअप नम्बर पर जानकारी दे सकते हैं।
जिससे जिले से कोटा में अध्यनरत छात्रों के सूचना के आधार पर वहां के जिला प्रशासन से समन्वय कर छात्रों के भोजन, सुरक्षा व अन्य व्यवस्था का प्रबंध करवाएंगे।ऐसे छात्र-छात्राएं जो कोटा (राजस्थान) में अध्ययनरत है, उनके माता-पिता, अभिभावक अपनी जानकारी  दे सकते हैं।
 

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook