ब्रेकिंग न्यूज़

अधिक मूल्य पर बिक्री करने वाले उचित मूल्य की दुकानों पर कार्यवाई जारी

 सोनवाही और जयनगर को कारण बताओं नोटिस सहित राषन गबन के मामले में सपकरा के विक्रेताओं पर कलेक्टर के निर्देष से एफआईआर दर्ज

 
सूरजपुर 20 अप्रैल 2020/ अनुविभागीय अधिकारी राजस्व सूरजपुर से प्राप्त जानकारी अनुसार ग्राम पंचायत सपकरा की उचित मूल्य दुकान में अनियमितता संबंधी षिकायत पर खाद्य निरीक्षक के द्वारा जांच किया गया था। जिसमें षिकायत सही पाते हुए छ.ग. सार्वजनिक वितरण प्रणाली (नियंत्रण) आदेष 2016 की कंडिका 5(24), 11(5)(11),13(1), 15 का उल्लंघन मानते हुए निरस्त करते हुए शासकीय उचित मूल्य दुकान डेडरी में संलग्न कर दिया गया है।
इसी क्रम में कलेक्टर श्री दीपक सोनी के निर्देषानुसार ग्राम सरपंच अतवारी बाई, सचिव ग्राम पंचायत सपकरा गुलसाय एवं विक्रेता बाबूलाल सिंह उचित मूल्य दुकान सपकरा के विरूद्ध प्रकरण में चावल, शक्कर, रिफाइंड नमक, चना का गबन करने के आरोप में थाने में प्रथम सुचना रिपोर्ट (एफआईआर) दर्ज कराई गई है।
इसके अतिरिक्त प्राप्त जानकारी अनुसार प्रबंधक एवं विक्रेता आदिम जाति सेवा सहकारी समिति जयनगर को शक्कर का मूल्य अधिक लेने पर कारण बताओं सूचना जारी किया गया है। इसी प्रकार शासकीय उचित मूल्य दुकान सोनवाही के संचालनकर्ता अध्यक्ष एवं सचिव महिला विकास स्वयं सहा0 समूह व विक्रेताओं को शक्कर का अधिक मूल्य लेने पर कारण बताओं सूचना जारी की गई है।
 

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook