कन्टेन्मेंट प्लान हेतु टीम गठित, नोडल एवं सहायक नोडल अधिकारी नियुक्त
बलरामपुर : कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव हेतु स्वास्थ्यगत् आपातकालीन स्थिति में जिला स्तरीय कन्टेन्मेंट प्लान एवं प्रारंभिक तैयारी करने हेतु कलेक्टर एवं दण्डाधिकारी श्री संजीव कुमार झा द्वारा टीम गठित की गई है। कलेक्टर ने कन्टेन्मेंट प्लान के लिए डिप्टी कलेक्टर श्री प्रवेश पैंकरा मोबाईल नम्बर 099714-13400 को नोडल अधिकारी एवं सहायक परियोजना अधिकारी आर.एम.एस.ए. श्री विनोद गुप्ता मोबाईल नम्बर 097541-30614 को सहायक नोडल अधिकारी बनाया गया है। साथ ही कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव एवं आपातकालीन स्थिति में जिला स्तरीय कन्टेन्मेंट प्लान में कार्य करने हेतु हायर सेकेण्डरी स्कूल बरदर के व्याख्याता एल.बी. श्री आकाश गुप्ता, शिक्षा विभाग के प्रोग्रामर श्री आशीष गुप्ता एवं डाटा एन्ट्री आॅपरेटर श्री रायसिंह, विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी कार्यालय बलरामपुर के डाटा एन्ट्री आॅपरेटर श्री प्रकाश रजक व श्री अंकित गुप्ता, कार्यालय आर.एम.एस.ए. बलरामपुर के सहायक ग्रेड-03 श्री अमृत राम, जिला आबकारी कार्यालय के सहायक ग्रेड-03 श्री रंजीत तथा जल संसाधन विभाग के श्री उमेश गुप्ता की ड्यूटी लगाई है।
Leave A Comment