ब्रेकिंग न्यूज़

 नागरिकों के एक प्रतिनिधि मण्डल ने 80 हजार रु. का चेक भेंट किया
बेमेतरा :- वैश्विक महामारी कोरोना वायरस (कोविड-19) के संक्रमण के रोकथाम हेतु बेमेतरा विधायक श्री आशीष छाबड़ा के नेतृत्व मे आये नागरिकों के एक प्रतिनिधि मण्डल ने आज कलेक्टर श्री शिव अनंत तायल से सौजन्य मुलाकात कर  80 हजार रुपए का अलग-अलग चेक सौंपा। जिनमे रोशन लाल वर्मा 11 हजार एवं राकेश कुमार पटेल 11 हजार रु. कोविड-19 सहायता कोष बेमेतरा मे तथा जिला सेवा सहकारी समिति मर्या.मोहभट्ठा (संकट मोचन चैबे) 11 हजार, रमा देवी साहू 6 हजार, नगर साहू संघ बेमेतरा (योगी साहू) 15 हजार, मां महामाया मंदिर समिति मरतरा (अयोध्या चंद्राकर) 11 हजार रु. मुख्यमंत्री सहायता कोष मे और नगर साहू संघ बेमेतरा (योगी साहू) 15 हजार रु. प्रधानमंत्री सहायता कोष बेमेतरा मे कुल 80 हजार रुपए का चेक सौंपा।
 
      ज्ञात हो की कोरोना कोविड-19 महामारी से लड़ने के लिए जिले के विभिन्न समिति, संस्था, आम नागरिकों एवं सरकारी कर्मचारियों के द्वारा अपने इच्छानुसार धनराशि दान किया जा रहा है। कलेक्टर ने बताया कि कोरोना से बचाव के लिए जो भी नागरिकगण दान करना चाहते हैं, वे जिला प्रशासन बेमेतरा के राहत कोष कोविड-19 बचत खाता मे दान कर सकते हैं। कोटक महेन्द्रा बैंक बेमेतरा के बैंक एकाउण्ट नंम्बर-1815093225, (आइएफएससी) IFSC कोड (केकेबीके)KKBK0006426 है। जिला बेमेतरा से संबंधित श्रमिक जो कि अन्य राज्यों मे फसे हुए है, उनकी सहायता के लिए इस राशि का उपयोग किया जा रहा है।

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook