ब्रेकिंग न्यूज़

कोरबा  पिछले चार दिनों में नहीं मिला कोई संक्रमित,  48 घंटों में 621 लोगों की कोरोना रिपोर्ट निगेटिव

 अब तक दो हजार 059 सेम्पलों की जांच रिपोर्ट निगेटिव, 17 मरीज ठीक भी होकर लौटे

Zila Panchayat Korba District Results 2017 - Assistant Engineer ...
 
Coronavirus in Chhattisgarh: Korba reports 2 new COVID-19 cases ...
 
कोरबा 20 अपे्रल 2020/ कोरबा जिले के लिए कोरोना संक्रमण की जांच से जुड़ी राहत भरी खबर है। पिछले चार दिनों में कोरबा जिले से एम्स रायपुर और मेडिकल कालेज रायपुर भेजा गया कोई भी सेम्पल जांच में पाजिटिव नहीं आया है। पिछले 48 घंटों में हुई जांच में कोरबा जिले के 621 सेम्पलों की जांच रिपोर्ट निगेटिव मिली है इसे मिलाकर जिले में अब तक दो हजार 059 लोगों की जांच रिपोर्ट निगेटिव आ चुकी है। 
कोरोना संक्रमण की जांच के लिए जिले से भेजे गये सभी दो हजार 087 सेम्पलों की जांच रिपोर्ट प्राप्त हो गई है। समाचार लिखे जाने तक केवल 28 लोग ही अब तक इस जांच में संक्रमित पाये गये हैं। अब तक कोरबा जिले के 17 मरीज कोरोना मुक्त होकर वापस लौट आये हैं। जिनमें से एक कोरबा शहर और बाकी 16 कटघोरा के हैं। रायपुर एम्स में वर्तमान में कटघोरा के 11 कोरोना संक्रमितों का ईलाज चल रहा है।
 

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook