कोरिया कलेक्टर पहुंचे भरतपुर, अनाज बैंक एवं अंतर्राज्यीय बैरियर चांटी का किया निरीक्षण
कोरिया 19 अप्रैल 2020/ कलेक्टर श्री डोमन सिंह आज विकासखंड भरतपुर स्थित मुख्य बाजार स्थल में किये जा रहे सैनिटाइजेशन के निरीक्षण पर पहुंचे जहां उन्होंने उपस्थित लोगों को एक दूसरे से निश्चित दूरी बनाकर ही सामान क्रय करने को कहा। बाजार स्थल में दूरी निर्धारण हेतु चुना से मार्किंग भी की जा रही है।
कलेक्टर श्री सिंह ने विकासखंड भरतपुर में बनाए गए अनाज बैंक का निरीक्षण किया। साथ ही ग्राम पंचायत पतवाही और ग्राम पंचायत चांटी में अनाज बैंको में जमा किए गए राशन का वितरण जरूरतमंदों को किया। ग्राम पंचायत पतवाही में अनाज बैंक के माध्यम से अनाज प्राप्त करने वाले जरूरतमंदों में चम्पा बैगा, सुखनी, इतवरिया सिंह, मिथला मिश्रा, पार्वती सिंह, महरजुवा मिश्रा, बुद्धसेन बैगा, बालकरन यादव, अंजोरिया बैगा और गुरूदीन बैगा तथा ग्राम पंचायत चांटी में अनाज प्राप्त करने वाले जरूरतमंदों में दयाराम, भभूती, रामसुंदर, मेंगबाई, सुखराम, चन्द्रभान, राम किशोर, सोनिया एवं सुरतिया शामिल हैं। संधारित पंजियों का अवलोकन करते हुए कलेक्टर ने सभी रिकार्ड दुरूस्त रखने के निर्देश अधिकारियों को दिए। इस अवसर पर उन्होंने उपस्थित डॉक्टर से सर्विलेंस टीम के बारे में जानकारी प्राप्त की। इसके साथ ही नियमित स्वास्थ्य परीक्षण के भी निर्देश दिए।
इसके बाद कलेक्टर श्री सिंह ने ग्राम चांटी में बनाये गये अंतर्राज्यीय बैरियर का निरीक्षण भी किया। उन्होंने कहा कि बैरियर में 24 घंटे निगरानी की जाये जिससे किसी प्रकार का अनावश्यक प्रवेश रोका जा सके। उन्होंने उपस्थित सभी अधिकारी एवं कर्मचारियों को लॉक डाउन का कड़ाई से पालन कराने के निर्देश दिए।
Leave A Comment