महासमुंद के सोरिद के स्कूल फैमिली ने डोनेशन ऑन व्हील में जरुरतमंदो के लिए सामाग्री उपलब्ध कराई
महासमुंद 19अप्रैल 2020/ महासमुंद विकासखंड़ के शासकीय हाईस्कूल, मिडिल स्कूल सोरिद में कार्य रत वरिष्ठ शिक्षक श्री गणेश चंद्र गोहिल के मार्गदर्शन एवं प्रभारी प्राचार्य श्री धरम महानंद के नेतृत्व में संस्था में कार्यरत व्याख्याता श्री रामकुमार जांगडे, श्री सुखेन्द्र प्रसाद द्विवेदी, श्रीमती पूजा श्रीवास्तव, नेहा बजाज संगतानी, मंजू दीवान, मनीषा नन्देश्वर एवं मिडिल स्कूल के प्रधानाचार्य श्री विनय कुमार सिंह ठाकुर वरिष्ठ शिक्षक श्री कुबेर सिंह साहू,सोहनलाल साहू, श्रीमती सी.एच.एलविना, कु. तारकेश्वरी मानिकपुरी और पंकज चन्द्राकर सहित स्कूल के अन्य शिक्षको ने मिलकर वर्तमान में वैश्विक महामारी कोरोना से प्रभावित जरुरतमंद परिवारों एवं जिले के राहत शिविरों में निवासरत लोगों के सहयोग के लिए 13500 रुपये की राहत सामग्री उप्लब्ध कराई गई है। इनमें आलू, प्याज, शक्कर,तेल ,हल्दी धनिया मिर्च साबुन इत्यादी। इस अवसर पर
अनुविभागीय अधिकारी महासमुंद श्री सुनील कुमार चन्द्रवंशी , तहसीलदार श्री मूलचंद चोपड़ा, नायब तहसीलदार श्री देवेन्द्र नेताम विशेष रूप से उपस्थित थे। स्कूल फैमिली द्वारा डोनेशन आन विल में सामाग्री दान किए । इस अवसर पर सहायक विकासखंड शिक्षा अधिकारी श्री गजेन्द्र ध्रुव, विकासखंड स्त्रोत केन्द्र समन्वयक श्री योगेश्वर साहू और डोनेशन आन विल के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे। एस ड़ी एम श्री चन्द्रवंशी ने इस नेक कार्य के लिए स्कूल फैमिली सोरिद की सरहाना की।
Leave A Comment