ब्रेकिंग न्यूज़

महासमुंद : अब तक कोविड-19 से मृत 289 प्रकरणों के लिए

 द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा 

 
एक करोड़ 44 लाख 50 हजार की आर्थिक अनुदान सहायता राशि स्वीकृत

महासमुन्द : राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के तहत जिले में वैश्विक महामारी कोविड-19 से मृत 289 प्रकरण अब तक स्वीकृत किए गए है। इस प्रकार अब तक कुल 289 कोविड से मृत व्यक्तियों के परिजनों को एक करोड़ 44 लाख 50 हजार रुपए की आर्थिक अनुदान सहायता राशि की स्वीकृति प्रदान की गई है। 08 नवम्बर को स्वीकृत प्रकरण जिसमें कोविड-19 से मृत 05 व्यक्तियों के परिजनों के लिए दो लाख 50 हजार रुपए की स्वीकृति प्रदान की है। इनमें तहसील महासमुंद के 03 और बागबाहरा के 02 मृत व्यक्तियों के परिजनों के लिए आर्थिक अनुदान सहायता राशि स्वीकृत की गई।

अब तक कोविड-19 से मृत व्यक्तियों में महासमुन्द विकासखण्ड के 102, सरायपाली विकासखण्ड के 62, पिथौरा विकासखण्ड के 51, बसना विकासखण्ड के 45 और बागबाहरा विकासखण्ड के 31 मृत व्यक्तियों के परिजनों/आश्रितों को 50-50 हजार रुपए की आर्थिक सहायता मिलेगी। कलेक्टर श्री सिंह ने सभी तहसीलदारों को स्वीकृत राशि तत्काल कोविड-19 से मृत व्यक्तियों के परिजनों व आश्रितों को सहायता अनुदान राशि भुगतान करने के निर्देश दिए है। कलेक्टर ने शेष प्रकरण तत्काल तैयार करने कहा है। मालूम हो कि मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी द्वारा दी गयी जानकारी अनुसार महासमुन्द जिले में कोविड-19 से 366 व्यक्तियों की मृत्यु हुई है।
 

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook