ब्रेकिंग न्यूज़

खाद्य विभाग की टीम द्वारा बेमेतरा के एक पेट्रोल पंप से 34.77 लाख रूपये का डीजल-पेट्रोल जब्त जांच टीम को मिली त्रुटिपूर्ण माप की जानकारी

 बेमेतरा 12 जून 2019:- कलेक्टर एवं जिल दण्डाधिकारी महादेव कावरे के निर्देश पर कल खाद्य विभाग तथा नाॅप-तौल विभाग के जांचकर्ता अधिकारियों की संयुक्त टीम के द्वारा जिला बेमेतरा के कवर्धा रोड बेमेतरा में स्थित पेट्रोल पम्प मेसर्स अम्बा फ्यूल्स (एचपी) की जांच की गई। जांच के दौरान पेट्रोल पम्प के प्रोपाइटर श्रीमती रंजना भट्ट व प्रबंधक दुष्यंत मानिकपुरी द्वारा डीजल व पेट्रोल विक्रय के दौरान त्रुटीपूर्ण मापों का प्रयोग किया गया तथा मीटर अनुसार स्टाॅक व डीप अनुसार स्टाॅक की तुलना करने पर पावर पेट्रोल में 549 लीटर स्टाॅक अधिक पाया गया अर्थात 549 लीटर पावर पेट्रोल हितग्राहियों को कम प्रदाय किया गया है, उसी प्रकार सामान्य पेट्रोल में 683 लीटर व डीजल में 8866 लीटर अंतर पाया गया अर्थात नोजल द्वारा सामान्य पेट्रोल व डीजल प्रदाय नहीं किया गया है। स्टाॅक में कम पाया गया पेट्रोल, डीजल अन्यथा उद्देश्य से अन्य माध्यम से बिक्री किया गया? डिस्पेसिंग मशीन क्रमांक सिरीयल नंबर 17 जे.एच. 6492 व्ही.  के नोजल क्रमांक एन.01 तथा मशीन क्रमांक सिरीयल नंबर 17 जे.एच. 6493 व्ही.  के नोजल क्रमांक एन.01 से पेट्रोल से (एम.एस) से प्रदायिगी पर औसतन 60 एम.एल. तथा 70 एम.एल. मात्रा प्रति 05 लीटर में कम पाई गई व टैंक क्रमांक 02 में भंडारित डीजल की मात्रा गुणवत्ता, घनत्व के मापदण्ड अनुसार सही नहीं है। मासिक विवरणी प्रतिमाह की आगामी 05 तारीख तक अनुज्ञापन प्राधिकारी को प्रस्तुत नहीं किया जाता है। पेट्रोल पम्प में उपलब्ध एच.एस.डी. डीजल 42474 लीटर, पेट्रोल सामान्य 5535 लीटर व पेट्रोल पावर 2888 लीटर जप्त किया गया, जिसकी कीमत क्रमशः 28,85,683 रूपये, 3,83,741 रूपये व 2,07,936 रूपये कुल 34,77,360 रूपये का पेट्रोलियम पदार्थ जप्त किया गया। जांच दल में गीतेश दत्त मिश्रा सहायक खाद्य अधिकारी, आशीष रामटेके सहायक खाद्य अधिकारी, श्रीमती नीतू सिंह नेताम खाद्य निरीक्षक, श्रीमती वसुधा गुप्ता खाद्य निरीक्षक, नरेन्द्र ठाकुर खाद्य निरीक्षक व दामोदर प्रसाद वर्मा नापतौल निरीक्षक शामिल थे।

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook