ब्रेकिंग न्यूज़

महासमुन्द : दो वर्षीय ट्रेड में आईटीआई उत्तीर्ण आवेदकों के लिए 16 नवम्बर को प्लेसमेंट कैम्प होगा

 द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा 

 
महासमुन्द : जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र-महासमुन्द द्वारा 16 नवम्बर 2021, को आईटीआई परिसर, लभराखुर्द महासमुंद में निजी क्षेत्र के नियोजक एनटीटीएफ एट टाटा मोटर्स लिमिटेड गुजरात के लिए प्लेसमेंट कैम्प आयोजित किया जा रहा है। जिला रोजगार अधिकारी श्री ए.ओ. लॉरी ने बताया कि इस प्लेसमेंट कैम्प के माध्यम से फिटर, टर्नर, इलेक्ट्रिशियन, इलेक्ट्रिकल, एमएमवी, आरएसी, पेंटर, जनरल, मैकेनिक मशीन टूल्स, मरीन फिटर, मेंटेनेंस मैकेनिक, मैकिनिस्ट (ग्राइंडर), मैकिनिस्ट, जनरल मैकेनिक, इलेक्ट्रॉनिक्स मैकेनिक एवं वायरमैन ट्रेड में आई.टी.आई उत्तीर्ण, 18 से 23 वर्ष के योग्य एवं इच्छुक आवेदकों की भर्ती एनईईएम ट्रेनी के 100 से अधिक पदों पर ऑन द जॉब ट्रेनिंग प्रोग्राम के तहत टाटा मोटर्स लिमिटेड, सानंद, अहमदाबाद में की जाएगी। 

जॉब प्रशिक्षण की समयावधि में चयनित आवेदकों को 12100 रुपए वेतन अन्य सुविधाओं सहित एवं सफलतापूर्वक प्रशिक्षण पूर्ण करने वाले आवेदकों को डिप्लोमा सर्टिफिकेट प्रदान किया जाएगा। उक्त भर्ती के लिए योग्य एवं इच्छुक आवेदक निर्धारित तिथि पर शैक्षणिक, तकनीकी शिक्षा तथा आधार कार्ड की छायाप्रति के साथ प्रातः 11ः00 बजे से अपरान्ह 02ः00 बजे तक उपस्थित हो सकते है। आवेदक सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए प्लेसमेंट कैम्प में सम्मिलित होंगे।
 

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook