राजस्थान के कोटा में अध्ययनरत बलरामपुर जिले के छात्रों के अभिभावक दें जानकारी
बलरामपुर 18 अप्रैल 2020/ छत्तीसगढ़ शासन द्वारा राजस्थान के कोटा में मेडिकल और इंजीनियरिंग की पढ़ाई करने गए राज्य के छात्रों को वापस लाने के लिए प्रयासरत है। इसी उद्देश्य से समस्त जिलों से कोटा, राजस्थान में अध्यनरत छात्रों की जानकारी मंगवाई जा रही है। कलेक्टर श्री संजीव कुमार झा ने बताया है कि जिले से जो भी छात्र कोटा में अध्यनरत हैं, उनके अभिभावक उनकी जानकारी संबंधित जनपद पंचायतों के मुख्य कार्यपालन अधिकारी को उपलब्ध करवाएं।
ज्ञात हो कि प्रत्येक वर्ष बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं राजस्थान स्थित कोटा में मेडिकल एवं इंजीनियरिंग की प्रवेश परीक्षा की तैयारी हेतु जाते हैं। कोरोना वायरस के कारण लागू लॉकडाउन की वजह से छात्र-छात्राएं कोटा में फंसे हुये है। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए शासन कुछ महत्वपूर्ण निर्णय इस संबंध में ले सकती है। इसीलिए अभिभावकों से आग्रह है कि वे जल्द से जल्द अपने बच्चों की जानकारी संबंधित जनपद पंचायत कार्यालय को दें, ताकि जानकारी आगे भेजी जा सके।
Leave A Comment