महासमुंद : पिथौरा विकासखंड के ग्राम पथरला में आज विकासखंड स्तरीय जन चौपाल लगी
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
नि:शुल्क कोविड टीकाकरण के लिए युवा वर्ग करें लोगों को प्रेरित : कलेक्टर श्री डोमन सिंह
अधिकारी प्राप्त आवेदनों का तत्काल निराकरण करें
किसानों को सब्जी बीज मिनीकिट और स्प्रेयर पंप वितरित
65 आवेदन शिविर स्थल पर ही निराकृत
महासमुंद : महासमुंद के पिथौरा विकासखंड के ग्राम पथरला में आज विकासखंड स्तरीय जन चौपाल लगी। उद्यानिकी विभाग द्वारा कृषकों को फल पौध वितरण किया गया। कृषि विभाग द्वारा कृषकों को मक्का बीज और 02 कृषकों को स्प्रेयर प्रदान किया गया। राजस्व विभाग द्वारा 12 हितग्राहियों को वन अधिकार मान्यता प्रमाण पत्र एवं 03 गाँव के लोगो को सामुदायिक वन संसाधन प्रमाण पत्र वितरित किए गए। कोविड के चलते लोगों के स्वास्थ्य,सुरक्षा व बेहतरी के लिए जन चौपाल आयोजित नही की जा रही थी। कलेक्टर श्री सिंह ने पथरला में एक-एक मुक्तिधाम, सी सी रोड और बाज़ार स्थल में शेड निर्माण के लिए स्वीकृति दी। जनचौपाल शिविर में विभिन्न विभागों के माँग एवं शिकायत,समस्या संबंधित 96 आवेदन प्राप्त हुए। इनमें से 65 आवेदन शिविर स्थल पर ही निराकरण कर दिया गया।
कलेक्टर श्री डोमन सिंह ने चौपाल में उपस्थितजनों को संबोधित करते हुए कहा कि सुविधा और आपकी समस्याओं के निराकरण के लिए विभिन्न विभागों के अधिकारी आपके के गांव में आए है। आप सभी अपनी, अपने आसपास और अपने गांव की समस्याओं को यहां बतायें ताकि उनका निराकरण किया जा सके। उन्होंने ग्रामीणों को समझाईश दी कि सरकार आप लोगों के लिए हर विभाग में जनकल्याणकारी योजनाएं संचालित कर रही है। जिसका आप सभी भरपूर लाभ उठायें और अन्य लोगों को भी इन योजनाओं का लाभ लेने के लिए प्रेरित करें। मुख्य कार्यपालन अधिकारी ज़िला पंचायत श्री एस.आलोक,एस.डी.एम.पिथौरा श्रीमती ऋतु हेमनानी, सहित जिला पंचायत सदस्य श्री चंदन माछु, जनपद सदस्य श्री सोहन पटेल, पुरुषोत्तम धृतलहरे, ग्राम सरपंच श्रीमती सौदामिनी प्रधान सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण, अधिकारीगण, गणमान्य नागरिक एवं आस-पास से अपनी मांग एवं समस्याओं को लेकर आए ग्रामीण जन उपस्थित थे।
कलेक्टर श्री सिंह ने 11 वीं और 12 वीं में पढ़ाई करने वाले बच्चें और युवा वर्ग अपने क्षेत्र के लोगों को टोली बनाकर जाए और जिन्होंने टीका की पहली या दूसरी डोज़ नही लगवाई उन्हें समझाए और उन्हें नि:शुल्क टीकाकरण के लिए प्रेरित करें। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि टीका लगवाने के बाद सभी लोग पूरी सावधानी बरतें और संक्रमण से बचाव और प्रसार को रोकने में मदद करें। शासन - प्रशासन द्वारा जारी कोविड प्रोटोकॉल का कड़ाई से पालन करें। उन्होंने कहा कि यहाँ उपस्थित जिन लोगों ने दूसरी या किसी कारण से पहली टीके की डोज़ नही ली वह यहाँ लगाए गए टीका स्टाल पर जाकर लगवाए । उन्होंने पूछा कि जिन लोगों का आयुष्मान कार्ड नही बना वह लगाए गए शिविरों या लोकसेवा केंद्र में जाकर बनवायें ।यह आपके बीमारी के समय बहुत काम आता है ।इलाज फ़्री में होता है । उन्होंने कहा कि खुद का और अपने परिवारजनों के स्वस्थ्य का विशेष ख्याल रखें। टीका जरूर लगवाए। कोरोना के खिलाफ बनाए गए नियमों का पालन करें। उन्होंने कहा कि तालाब एवं डबरी निर्माण कार्य आप लोगों के है, आप सभी इन कार्यों को पूरी ईमानदारी और मेहनत के साथ करें। इस दौरान कलेक्टर ने विभिन्न विभागों द्वारा शिविर में किये जा रहे कार्यों की जानकारी ली और जरूरी दिशा-निर्देश दिये।
जनचौपाल में विभिन्न विभागों राजस्व, वन, शिक्षा, स्वास्थ्य, पशुपालन, बैंक, महिला एवं बाल विकास विभाग, पुलिस, खाद्य, पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग, उद्यानिकी, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी,विद्युत, सहकारिता, श्रम सहित अन्य विभाग अधिकारियों ने बारी-बारी से अपने-अपने विभागीय योजनाओं की जानकारी देते हुए ग्रामीणों से लाभ उठाने की अपील की।
Leave A Comment