ब्रेकिंग न्यूज़

महासमुंद : कलेक्टर जनदर्शन में 40 आवेदन प्राप्त

 द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा 

 
कलेक्टर ने आवेदनों पर 15 दिवस के भीतर कार्यवाही करने के दिए निर्देश

अनुकम्पा नियुक्ति का प्राप्त आवेदन को दो दिवस के भीतर निराकरण करने कहा

महासमुंद : कलेक्ट्रेट के सभाकक्ष में आयोजित जनदर्शन में जिले के विभिन्न इलाकों से आए 40 लोगों ने अपने समस्याओं के संबंध में आवेदन किया। इस माह का यह दूसरा कलेक्टर जनदर्शन था। पहला जनदर्शन 02 नवम्बर को आयोजित हुआ था। जिसमें 10 आवेदन प्राप्त हुए थे। कलेक्टर श्री डोमन सिंह ने लोगों की समस्याओं और शिकायत सुनी और उनसे आवेदन प्राप्त किए। जनदर्शन में उपस्थित संबंधित अधिकारियों को आवेदन के परीक्षण कर 15 दिवस के भीतर निराकरण करने के निर्देश दिए। कोरोना संक्रमण की धीमी रफ्तार होने के बाद काफी लम्बे समय के बाद पुनः कलेक्टर जनदर्शन शुरू हुआ है। जनदर्शन में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री एस. आलोक सहित विभिन्न विभाग स्वास्थ्य, शिक्षा, महिला एवं बाल विकास, आदिम जाति विकास, समाज कल्याण, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी, लोक निर्माण, खनिज आदि विभागों के अधिकारी मौजूद थे।

आज के जनदर्शन में बागबाहरा तहसील से आवेदक श्री गुनेश कुमार ध्रुव ने अपनी मॉ के साथ आए। उन्होंने कलेक्टर को आवेदन देते हुए कहा कि उनके पिता सहायक शिक्षक पंचायत के पद पर शासकीय प्राथमिक शाला दारगांव में पदस्थ थे। उनका निधन सेवाकाल में 12 नवम्बर 2017 को हो गया था। उन्होंने 12 फरवरी 2018 को अनुकम्पा नियुक्ति के लिए आवेदन किया था। जो आज दिनांक तक लंबित है। कलेक्टर श्री सिंह ने मॉ-बेटे दोनों को पास की कुर्सी पर बिठाया और संबंधित शाखा के कर्मचारी को बुलाकर प्रकरण की वस्तुस्थिति पूछी। उन्होंने तत्काल अनुकम्पा नियुक्ति की बैठक करने के निर्देश दिए। दो कार्यदिवस के भीतर समुचित कार्यवाही कर अनुकम्पा प्रकरण का निराकरण करने को कहा। विभिन्न प्रकार के अन्य आवेदनों पर भी संबंधित अधिकारियों को 15 दिवस के भीतर निराकरण कर आवेदक और उन्हें सूचित करने के निर्देश दिए। उन्होंने आए आवेदकों से भी कहा कि अगर 15 दिवस के भीतर दिए गए आवेदनों पर कोई कार्यवाही की सूचना न मिलें तो वे आकर उन्हें बताए।
 

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook