महासमुंद जिला अब तक 150 क्विटल किराना समान और 135 क्विटल बाटी गई सब्ज़ी
महासमुंद 17अप्रैल 2020/ छत्तीसगढ़ प्रदेश कोरोना संक्रमण के लॉक डाउन नियमो का एक ओर जहां पालन कर रहा है । जिले मे कलेक्टर श्री सुनील कुमार जैन के निर्देश पर स्थानीय प्रशासन द्वारा इस बात का भी ध्यान रख रहा है कि जरूरतमंदों तक खाद्य सामग्री की कमी न हो। वही मजदूर वर्ग से संबंधित ग्रामीण एवं शहरी जनता को आम दिनों की जरूरत की चीजें मुहैया करवाने का कार्य अनुविभागीय अधिकारी राजस्व बागबाहरा श्री भागवत प्रसाद जायसवाल के मार्गदर्शन में बड़े पैमाने पर किया जा रहा है। इस कार्य के लिए बागबहरा जनपद पंचायत सभाकक्ष को भंडार कक्ष के रूप में उपयोग में लाया जा रहा है।
तहसील बागबाहरा के 111 पंचायत को 28 सेक्टर में विभाजित कर सेक्टर अधिकारी की नियुक्ति की गई है। इन सेक्टर अधिकारी की निगरानी में 10 रूटों पर राशन सामग्रियों को हितग्राहियों, जरूरतमंदों तक पहुंचाया जा रहा है। इस कार्य के लिए प्रत्येक पंचायत स्तर पर सरपंच,सचिव, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता की टीम गठित की गई है। जिनके माध्यम से ग्राम पंचायत के गरीब परिवार, वृद्ध नागरिको, निराश्रित महिलाओं, चिन्हाकित परिवारों को राशन उपलब्ध कराया जा रहा है। कार्यालय जनपद पंचयात बागबाहरा से प्राप्त जानकारी के हिसाब से लगभग 4080 परिवारो को खाद्य सामग्री प्रदान कर लाभान्वित किया जा चुका है। वही खाद्य सामग्री की बात करें तो राशन सामग्री आलू ,प्याज, मसूर, काबुली चना, चना, कुल 145 .50 क्विंटल टोस्ट , बिस्कुट 4000 नग ,हरी सब्जिया टमाटर,बैगन ,लौकी ,कद्दू ,बरबट्टी,भिंडी, पत्ता गोभी 13हजार 500 किलो सामग्रियों का वितरण अभी तक किया जा चुका है । इसके अतिरिक्त गांजर ग्राम पंचायत में कुल 60 , टेमरी ग्राम पंचायत में 18 , सल्हेभाटा ग्राम पंचायत में 23 ,भीमखोज ग्राम पंचायत में 21,पतेरापाली ग्राम पंचायत में कुल 19 की संख्या में राजस्थान ,उत्तर प्रदेश,महाराष्ट से आए प्रवासी मजदूरों को भी खाद्य सामग्री प्रशासन की ओर से उपलब्ध कराया जा रहा है । राहत सामग्री में प्रतिदिन एक हितग्राही परिवार को राहत पैकेट में आलू 2 किलो, झुरगा बीजा एक पाव, काबुली चना एक पाव, सोयाबीन बड़ी आधा किलो, तेल आधा किलो ,बिस्कुट एवं पोस्ट दो पैकेट, टमाटर 2 किलो ,लौकी एक किलो ,पत्तागोभी 1 किलो, 1 किलो आटा, बैगन 2 किलो,मखना1 किलो ,बरबट्टी 1किलो और राशन की अन्य सामग्रियों को बांटा जा रहा है ।
प्रतिदिन प्रातः सवेरे 7:00 बजे से ही जनपद पंचायत बागबाहरा में तीन पिक अप गाड़ी इस कार्य के लिए सेवाए देते है। रूट के हिसाब से सामाग्री लोड होने के पश्चात वॉलिंटियर्स के माध्यम से निर्धारित रूट हेतु प्रतिदिन गाड़ियां प्रस्थान कर दी जाती है। संबंधित ग्राम पंचायत के प्रभारी को राशन सामग्री प्रदान करने के पश्चात रूट प्रभारी पावती प्राप्त करते हैं। इसी प्रकार संबंधित हितग्राहियों को राशन मिलने पर उनका रिकॉर्ड भी संधारित किया जाता है । पूरी प्रक्रिया में पारदर्शिता बरती जाती है यह सुनिश्चित किया जाता है कि वास्तविक हितग्राहियों को राशन प्राप्त हो। इसी प्रकार नगरीय क्षेत्रों में वार्ड वार टीम का गठन किया गया है जिनमें नगर पंचायत के वास्तविक हितग्राहियों आवश्यक राहत सामग्री पहुंचाने का कार्य बड़े पैमाने पर किया जा रहा है ।अभी तक तहसील बागबाहरा के ग्रामीण एवं नगरीय क्षेत्रों में क्विंटलो में राशन सामग्रियों का वितरण किया जा चुका है। राशन सामग्री वितरण करते समय वास्तविक हितग्राहियों का पोष्टिक जरूरतों का ध्यान रखा जाता है।यह प्रक्रिया निरंतर जारी रहे इसके लिए प्रशासन पूरा प्रयास कर रहा है। आम नागरिकों से भी अपील की जा रही है कि वे भी सूखा राहत सामाग्री जिला कार्यालय अथवा अनुविभागीय अधिकारी राजस्व बागबाहरा के माध्यम से जमा कर सकते हैं।
Leave A Comment