ब्रेकिंग न्यूज़

बलरामपुर  जिला महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना जिले के 15762 मजदूरों को मिला रोजगार

 

सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करते हुए कराये जा रहे कार्य

बलरामपुर 17 अप्रैल 2020/ महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना ग्रामीण अर्थव्यवस्था के आधारभूत संगठको में से एक महत्वपूर्ण घटक है। लॉकडाउन की स्थिति में मनरेगा के कार्य कुछ समय के लिए बंद कर दिये गय थे, जिसके कारण ग्रामीणों को रोजगार नहीं मिल पा रहा था। जिससे कई परिवारों में आर्थिक संकट की स्थिति उपन्न हो रही थी। जिले में महात्मा गांधी नरेगा योजनान्तर्गत सभी विकासखण्डों में विभिन्न निर्माण कार्यों को शुरू की गई है। जिससे जिले के कुल 15 हजार 762 मजदूरों को रोजगार प्राप्त हो रहा है। मजदूरों को सोशल डिस्टेंसिंग एवं कोरोना से बचाव के मानकों का पालन करते हुए कार्य करने के निर्देश दिए गए है।

बलरामपुर-रामानुजगंज जिले में कलेक्टर श्री संजीव कुमार झा के निर्देशन में मनरेगा चिन्हित कार्य संपादित हो रहे है। मनरेगा के अंतर्गत प्रधानमंत्री आवास योजना, डबरी, कूप तथा तालाब निर्माण, आंगनबाड़ी भवन निर्माण, नर्सरी में पौधरोपण, गेबियन एवं बोल्डर चेक निर्माण जैसे कार्यों को प्राथमिकता दी गई है। मनरेगा के अंतर्गत कार्यरत् मजदूरों को स्वच्छता बरतने के साथ ही मास्क लगाने एवं सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराया जा रहा है। साथ ही मजदूरों को सेनेटाईज भी किया जा रहा है तथा हाथ धोने के लिए साबुन एवं पानी की व्यवस्था की गई है। मनरेगा के कार्यों में संलग्न मजदूरों की आजीविका पूर्ण रूप से इसी पर निर्भर है तथा सभी कार्य महत्वपूर्ण आधारभूत सरंचना से जुड़े है, इसीलिए इसमे छूट दी गई है। जिले के 06 विकासखण्डों के 292 ग्राम पंचायतों में 1593 निर्माण कार्य वर्तमान में प्रगतिरत् है जिसमें कुल 15 हजार 762 मजदूर कार्य कर रहे है। विकासखण्ड बलरामपुर के 33 ग्राम पंचायतों में 149 निर्माण कार्यों में 2965 मजदूरों को रोजगार प्राप्त हो रहा है। इसी प्रकार विकासखण्ड राजपुर के 46 ग्राम पंचायतों में 267 निर्माण कार्यों में 1589 मजदूर, शंकरगढ़ के 42 ग्राम पंचायतों में 270 निर्माण कार्य में 3826 मजदूर, कुसमी के 46 ग्राम पंचायतों में 200 निर्माण कार्यों में 2004 मजदूर, राचन्द्रपुर के 57 ग्राम पंचायतों में 320 निर्माण कार्यों में 3073 मजदूर एवं वाड्रफनगर के 68 ग्राम पंचायतों में 387 निर्माण कार्यों में 2305 मजदरों को रोजगार प्राप्त हो रहा है। मनरेगा के मजदूरों का कहना है कि शासन का यह निर्णय स्वागतयोग्य है, निश्चित रूप से कोरोना का डर तो है लेकिन कुछ सामान्य उपाय अपनाकर इससे बचाव संभव है। हम सभी सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कर रहे हैं तथा स्वच्छता का भी पूरा ध्यान रख रहे हैं। साथ ही जिला प्रशासन का भी पूरा सहयोग हमे मिल रहा है।

 

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook