ब्रेकिंग न्यूज़

बलरामपुर  सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत् गरीब परिवारों को मिल रहा निःशुल्क राशन

 

जिले के 1 लाख 64 हजार 85 बीपीएल परिवारों को मिला निःशुल्क राशन

बलरामपुर 17 अप्रैल 2020/ कोरोना वायरस लाॅकडाउन के दौरान मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने यह संकल्प लिया है कि छत्तीसगढ़ में किसी को भूखा सोने नहीं देंगे और जरूरतमंदों को किसी प्रकार की परेशानी होने नहीं देंगे। राज्य में 56 लाख राशन कार्डधारियों को निःशुल्क राशन देने का फैसला किया गया है। साथ ही नये राशन कार्ड बनाने का कार्य भी युद्धस्तर पर चल रहा है। राज्य सरकार ने यह भी तय किया है कि ऐसे जरूरतमंद लोग जिनके पास वर्तमान में किसी कारणवश राशनकार्ड नहीं हैं उन्हें भी एक माह का राशन निःशुल्क प्रदान किया जायेगा।

मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के निर्देशानुसार कलेक्टर श्री संजीव कुमार झा के मार्गदर्शन में लाॅकडाउन के दौरान खाद्य विभाग द्वारा जिले के सभी 164085 बीपीएल कार्डधारियों को शासकीय उचित मूल्य की दुकानों से दो माह का निःशुल्क चावल एवं नमक का वितरण किया जा रहा है। इसके साथ ही जिले के 21 हजार 147 एपीएल कार्डधारियों को 10 रूपए की दर से अप्रैल माह का चावल वितरण किया जा रहा है। इसके अलावा लॉकडाउन के दौरान शासन के निर्देशानुसार बिना राशन कार्डधारी लोगों को जिला प्रशासन ने ग्राम पंचायत के माध्यम से राशन उपलब्ध कराई गई है। साथ ही जिला प्रशासन द्वारा लाॅकडाउन के दौरान जिले में प्रभावित श्रमिकों, जरूरतमंदो को भी मुफ्त में राशन उपलब्ध कराया जा रहा है।

जिला खाद्य विभाग बलरामपुर-रामानुजगंज से प्राप्त जानकारी के अनुसार जिले के 06 विकासखण्ड में 420 शासकीय उचित मूल्य की दुकान संचालित की जा रही है। जिले में 164085 बीपीएल राशन कार्डधारक है। जिसमें 52557 अन्त्योदय कार्ड धारक, 735 निराश्रित, 286 अन्नपूर्णा राशनकार्ड, 110476 प्राथमिकता तथा 31 निःशक्तजन कार्डधारक हैं। इसके अलावा 21147 सामान्य राशन कार्ड धारक है। सभी शासकीय राशन दुकानों में सोशल डिस्टेंसिंग के लिए निर्धारित दूरी पर गोल मार्क किया गया है, जिसमें राशन लेने के लिए आए लोग में सामान्य दूरी बना रहे। साथ ही जिला प्रशासन द्वारा लाॅक डाउन के दौरान जिले में प्रभावित श्रमिको, जरूरतमंदो को भी मुफ्त में राशन उपलब्ध कराया जा रहा है। अब तक 7716 लोगों को निःशुल्क राशन का वितरण किया जा चुका है।

जिला खाद्य अधिकारी ने बताया कि जिले के अन्त्योदय बीपीएल कार्डधारियों को निःशुल्क प्रति कार्ड 35 किलो चावल एवं 2 किलो अमृत नमक के हिसाब से अप्रैल एवं मई माह के लिए एक मुश्त प्रदान किया जा रहा है। इसके अलावा शक्कर, चना, गुड़ भी प्रदान किया जा रहा है। एपीएल राशन कार्ड धारियों को केवल अप्रैल माह के लिए प्रति किलो 10 रूपए की दर पर चावल प्रदान किया जा रहा है।

 

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook