बेमेतरा जो व्यक्ति जहां है वह अपने निकटतम पीडीएस दुकान से राषन ले सकेगा
बेमेतरा 17 अप्रैल 2020ः-कोरोना वायरस के संक्रमण से निपटने के लिए भूपेश सरकार हर जरूरी कदम उठा रही है, ऐसे में लोगो को किसी तरह की परेशानी न हो इस बात का भी ध्यान रखा जा रहा है। पंक्ति के अंतिम व्यक्ति तक राशन पहुॅचाने के कवायद के बीच अब राशनकार्ड विहिन व्यक्तियों को भी राशन सामग्री का वितरण किया जा रहा है। दरअसल प्रदेश में लाॅक डाउन व धारा 144 प्रभावशील होने के कारण तमाम लोग अन्य जिलों से अपने घर नही लौट सकें है, उन्हें राहत देने के लिए राज्य की सरकार की ओर से जो जहाॅं हैं, उन्हें वहीं राशन देने की व्यवस्था की गई है। इस कडी में जो व्यक्ति जहां है वह अपने निकटतम पीडीएस दुकान से राशन ले सकेगा। कोरोना वायरस को लेकर ऐहतियाती कदमों और लाॅकडाउन के बीच बीपीएल परिवारों के लिए राज्य सरकार की ओर से अच्छी खबर है। लाॅकडाउन के दौरान कामकाज और व्यापार बंद होने से आनाज की कमी जैसी स्थिति का सामना नही करना पड़े इसलिए इस बार बीपीएल परिवारों को राशन दुकानों में दो माह का चावल एक मुश्त निःशुल्क उपलब्ध कराया गया है। राज्य सरकार के निर्देशानुसार जिले में बीपीएल श्रेणी के अंतर्गत आने वाले सभी प्राथमिक, अंन्त्योदय, निःशक्तजन, एकल निराश्रित व अन्नपूर्णा श्रेणी के परिवारों को अप्रैल व मई का राशन एकमुश्त निःशुल्क प्रदाय किया गया है। इस से प्रदेश की जनता में इस कठिन परिस्थितियों में भी खुशी की लहर है। इस कठिन परिस्थिति में लाल बहादुर शास्त्री वार्ड, नगर पंचायत बेरला निवासी इंद्रा यादव, बीजाभाट विकासखण्ड बेमेतरा निवासी कुमारी बाई, ममता देवांगन, इसी प्रकार विकासखण्ड साजा अंतर्गत ग्राम हाड़ाहुली निवासी हीरा बाई वैष्णव, शामकुवंर बाई साहु, चोंगीखपरी (बेरला) निवासी पवन बाई के साथ साथ बेलटुकरी नवाग-सजय निवासी उर्वशी, राजबाई, पूजा ने चावल प्राप्त करते हुए राज्य की भूपेश सरकार के इस फैसले का समर्थन करते हुए प्रसन्नता जाहिर करते हुए कहा कि भूपेश सरकार इस परिस्थिति में हमारे साथ खडी है। इस विपरित परिस्थिति में प्रदेश के साथ साथ जिले वासियों ने भी भूपेश सरकार के फैसले का समर्थन करते हुए सरकार पर भरोसा जताया है।
Leave A Comment