ब्रेकिंग न्यूज़

बेमेतरा : जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा विधिक जागरूकता शिविर आयोजित

 द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा 

 
No description available.
 
बेमेतरा : राष्ट््रीय विधिक सेवा प्राधिकरण, नई दिल्ली व राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण बिलासपुर के निर्देशानुसार जिला विधिक सेवा प्राधिकरण (डालसा) के पदेन अध्यक्ष जिला न्यायाधीश श्री जयदीप विजय निमोणकर के निर्देशन में ’’पैन इंडिया अवेयरनेस आउटरीच आजादी का अमृत महोत्सव’’ अभियान के अंतर्गत बेमेतरा जिले के गावं-गावं तक आम नागरिकों को कानून की जानकारी देने हेतु पैरालीगल वालिंटियर्स का टीम गठन कर लोगों के मध्य जाकर विधिक जागरूकता शिविर कर रहे है। इस अनुक्रम में पैरालीगल वालिंटियर्स श्रीमती नेमेश्वरी सेन, श्रीमती वर्षा गौतम, कु. प्राची तिवारी, कु. सोनिया राजपूत श्री इंदल साहू ग्राम कंतेली हथमुड़ी, डूंडा, नवागांव, निनवा के ग्रामीण क्षेत्रों में जाकर समाज के अंतिम पंक्ति के व्यक्ति तक न्याय पहुचाने के उद्देश्य से उन्हें कानून की सरल जानकारी दी गई। 

प्रतिदिन इसी प्रकार से गांव गांव में जाकर 14 नवम्बर 2021 तक विधिक जागरूकता शिविर आयोजित कर ग्रामीण क्षेत्र के रहवासियों को विधिक जानकारी प्रदान किया जायेगा और इस प्रकार विधिक जागरूकता शिविरों का आयोजन कर आम नागरिकों को लाभांवित किया जायेगा। पैरालीगल वालिंटियर्स द्वारा आंगनबाड़ी कंेद्र, ग्रामीण स्तर पर संचालित प्राथमिक एवं पूर्व माध्यम शाला खेत खलिहान में काम कर रहे किसान मजदूर को विधि कीा जानकारी दी जा रही है। नालसा के यू-ट्यूब जन चेतना चैनल, 15100 हेल्पलाईन नंबर, प्रीअरेस्ट स्कीम, नालसा के मोबाईल एप का प्रचार प्रसार किया जा रहा है।
 

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook