बेमेतरा पेट्रोल पम्प डीलर एसोसिएशन द्वारा एक लाख एक हजार रु. की सहायता
बेमेतरा 16 अप्रेल 2020:- वैश्विक महामारी कोरोना वायरस (कोविड-19) के संक्रमण के कारण देश मे लोकडाउन है, कमजोर लोगो को आर्थिक परेशानी को ध्यान में रखकर ऐसे समय मे लोगो के द्वारा भी उनकी सहायता के लिए दान किया जा रहा है और कोविड-19 से निपटने और लड़ने के लिए जिले मे नागरिकों और अन्य राज्यों मे फसे लोगो का हौसला अफजाई किया जा रहा है।
इसी कड़ी मे आज गुरुवार को पेट्रोल पम्प डीलर एसोसिएशन जिला बेमेतरा द्वारा मुख्यमंत्री सहायता कोष मे एक लाख एक हजार एक सौ (101100) रुपय का चेक कलेक्टर श्री शिव अनंत तायल को भेंट किया। इसके लिए कलेक्टर ने मिले सहयोग के लिए आभार जताया । कलेक्टर ने बताया कि कोरोना से बचाव के लिए जो भी नागरिकगण दान करना चाहते हैं, वे जिला प्रशासन बेमेतरा के राहत कोष कोविड-19 बचत खाता मे दान कर सकते हैं। कोटक महेन्द्रा बैंक बेमेतरा के बैंक एकाउण्ट नंम्बर-1815093225, (आइएफएससी) IFSC कोड (केकेबीके) KKBK0006426 है।
Leave A Comment