ब्रेकिंग न्यूज़

महासमुंद :  वरिष्ठ नागरिकों को उपकरण निःशुल्क उपलब्ध कराया जाएगा

 द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा 


 
एलिम्को और लोक सेवा केन्द्र के माध्यम से होगा हितग्राहियों का निःशुल्क पंजीयन

महासमुंद : सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्रालय नई दिल्ली द्वारा आर्थिक एवं शासकीय रूप से कमजोर वर्ग के हित में दो प्रमुख योजनाएं जिसमें एडिप योजना दिव्यांगजनों को सहायक उपकरण सहायता के लिए एवं राष्ट्रीय वयोश्री योजना बीपीएल श्रेणी के वरिष्ठ नागरिकों को वृद्धावस्था से संबंधित उपकरण निःशुल्क प्रदाय किया जाता है।

इन योजनाओं के सहायक उपकरण के लिए हितग्राहियों का चिन्हांकन शिविर आयोजित कर चिन्हांकित किया जाता है। इसके पश्चात चयनित हितग्राहियों को उपकरणों का निःशुल्क वितरण किया जाता है। चूंकि वर्तमान समय में कोविड-19 महामारी के कारण हितग्राहियों का चिन्हांकन, पंजीयन एक ही जगह पर एकत्रित होकर किया जाना उचित नहीं है। भारत सरकार द्वारा जारी दिशा-निर्देश के अनुरूप सामाजिक नियमों का पालन करते हुए हितग्राहियों का चिन्हांकन, पंजीयन ब्लॉक स्तर पर कराए जायेंगे। इसके अलावा एलिम्को और लोक सेवा केन्द्र के माध्यम से हितग्राहियों का पंजीयन निःशुल्क किया जाएगा।
 

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook