ब्रेकिंग न्यूज़

महासमुंद : राज्योत्सव 01 नवम्बर को जिला मुख्यालय में होंगे एक दिवसीय कार्यक्रम

द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा 

 
महासमुंद : 01 नवम्बर को राज्य स्थापना के 21 वर्ष पूरा होने पर राजधानी रायपुर सहित छत्तीसगढ़ के सभी जिला मुख्यालयों पर एक दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। जिला मुख्यालय में आयोजित होने वाले कार्यक्रमोें के संबंध में छत्तीसगढ़ शासन के सामान्य प्रशासन विभाग मंत्रालय (महानदी) भवन, नवा रायपुर अटल नगर से इस आशय के आज दिशा-निर्देश जारी कर दिए गए है। कलेक्टर श्री डोमन सिंह ने जारी दिशा-निर्देशानुसार राज्योत्सव की तैयारी के लिए सभी जिला अधिकारियों को निर्देशित किया है।

जारी आदेश में कहा गया है कि जिला मुख्यालय में कार्यक्रम स्थल पर विभिन्न विभागों की विशेष उपलब्धियों पर आधारित प्रदर्शनी लगायी जाएगी। जिसमें राज्य शासन की विभिन्न विभागों की महत्वपूर्ण योजनाओं एवं सफल परियोजनाओं का प्रदर्शन किया जाएगा।
 
जिला स्तर पर स्थानीय कलाकारों के द्वारा 1 नवम्बर 2021 को एक दिवसीय शासकीय कार्यक्रम का आयोजन होगा। सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन सादगी एवं गरिमामय हो इसका ध्यान रखने कहा गया है। इसके अलावा राज्योत्सव 01 नवम्बर 2021 को जिला मुख्यालय के समस्त सरकारी भवनों में रात्रि को रोशनी होगी। इसके अलावा शासन के कल्याणकारी योजनाओं और हितग्राही मूलक हितग्राहियों को लाभान्वित किया जाएगा।
 

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook