महासमुंद : कलेक्टर ने जुआ खेलते पकड़े गए शिक्षकों के विरूद्ध कठोर कार्यवाही के दिए निर्देश
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
महासमुंद : विगत माह बसना थाना क्षेत्र के ग्राम अखराभाठा में पुलिस द्वारा जुआ खेलते लोगों को पकड़ा था। जिसमें तीन शिक्षक भी शामिल थे। कलेक्टर श्री डोमन सिंह ने इसको गंभीरता से लेते हुए जिला शिक्षा अधिकारी को संबंधित को कारण बताओं नोटिस जारी करते हुए कड़ी कार्यवाही के निर्देश दिए। कलेक्टर ने कहा कि सभी अधिकारी-कर्मचारी को सिविल सेवा आचरण नियमों का पालन करना चाहिए। ऐसे प्रकरणों से विभाग की छवि भी खराब होती है।
सहायक संचालक स्कूल शिक्षा श्री हिमांशु भारतीय ने बताया कि इसके लिए तीन सदस्यीय जांच समिति बनायी गयी है। जिसकी रिपोर्ट आना बाकि है। कलेक्टर श्री सिंह ने आज समय-सीमा की बैठक में कहा कि संबंधित शिक्षकों को तत्काल कारण बताओं नोटिस जारी करते हुए जरूरी कार्यवाही करें। दोषी पाए जाने पर उनके खिलाफ कठोर कार्यवाही किया जाए।
Leave A Comment