ब्रेकिंग न्यूज़

कोई आंगनबाड़ी कार्यकर्ता नही है क़ोरोना पाजीटिव, एक समान नाम से हुआ भ्रम

 कोरबा की सभी आंगनबाड़ी कार्यकर्ता पूरी तरह सुरक्षित और काम पर मुस्तैद

कोरबा/ कोरबा जिले में कार्यरत सभी आंगनबाड़ी कार्यकर्ता क़ोरोना संक्रमण से पूरी तरह सुरक्षित है। जिले की कोई भी आंगनबाड़ी कार्यकर्ता क़ोरोना संक्रमित नही है। आज सोशल मीडिया में प्रसारित खबर पर संज्ञान लेते हुए कलेक्टर श्रीमती किरण कौशल ने खबर को भ्रामक और अपुष्ट जानकारी वाली बताया है। क़ोरोना संक्रमित कटघोरा निवासी महिला से नाम मे समानता के कारण आंगनवाड़ी कार्यकर्ता के क़ोरोना पाजिटिव होने का भ्रम हुआ है। 
उल्लेखनीय है कि कटघोरा की एक 50 वर्षीय महिला क़ोरोना जाँच में संक्रमित पाई गई है और उनका इलाज रायपुर के AIIMS मे किया जा रहा है, जहाँ उनके स्वस्थ में लगातार सुधार हो रहा है। जिले के महिला बाल विकास विभाग के जिला कार्यक्रम अधिकारी ने बताया कि 35 वर्ष की अन्य हमनाम महिला आंगनबाड़ी  कार्यकर्ता इंदिरा नगर वार्ड १४ में कार्यरत है। इंदिरा नगर-१ आंगनवाड़ी में कार्यरत इस महिला का भरा पूरा परिवार है तथा इनकी एक  बेटी है। आंगनवाड़ी कार्यकर्ता के परिवार के सभी सदस्य पूरी तरह स्वस्थ और आज तक उनमें से किसी में भी क़ोरोना संक्रमण के कोई लक्षण नहीं है।  
जिला कार्यक्रम अधिकारी ने बताया की यह आंगनवाड़ी कार्यकर्ता भी कटघोरा के क़ोरोना संक्रमित इलाक़े वार्ड ११ की ही रहवासी है और क़ोरोना पोज़िटिव महिला भी इसी वार्ड की रहने वाली है। एक जैसा नाम होने के कारण आंगनवाड़ीकार्यकर्ता के कोरोना संक्रमित होने की खबर कई सोशल मीडिया माध्यमों में वायरल हुई है। परंतु आंगनवाड़ी कार्यकर्ता पूरी तरह से स्वस्थ है और अभी तक क़ोरोना संक्रमित नही है।
 
 
 
 

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook