ब्रेकिंग न्यूज़

महासमुंद  जिला दण्डाधिकारी श्री जैन ने कोरोना वायरस (कोविड-19) के प्रभाव को रोकने के लिए लगाई अधिकारियों की ड्यूटी

 महासमुंद 15 अप्रैल 2020/ कोरोना वायरस (कोविड-19) की रोकथाम एवं नियंत्रण के लिए भारत सरकार द्वारा आगामी 03 मई 2020 तक सम्पूर्ण देश में लॉक डाउन करने का आदेश जारी किया गया है। कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री सुनील कुमार जैन ने जिले में कोरोना वायरस (कोविड-19) से संभावित पॉजिटिव प्रकरण पाए जाने पर आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित की है। इसके लिए ग्रामीण क्षेत्र में प्रभावित परिवार के तीन किलोमीटर त्रिज्या तथा नगरीय क्षेत्र में पाॅच किलोमीटर त्रिज्या को सील करने के आदेश जारी किए गए हैं। इन सभी कार्यों के लिए अतिरिक्त जिला दण्डाधिकारी श्री शरीफ मोहम्मद खान को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया हैं। इसके अलावा उन्होंने विभिन्न विभागों के अधिकारियों को अलग-अलग कार्य सौंपा है। इनमें पुलिस अधीक्षक श्री प्रफुल्ल कुमार ठाकुर को लॉकडाउन कराना, सील किये गए क्षेत्र में कानून व्यवस्था बनाये रखने तथा प्रभावित क्षेत्र के लोग बाहर नहीं जा सके एवं अन्य क्षेत्र के लोग संक्रमित क्षेत्र में प्रवेश नहीं कर सके, संक्रमित क्षेत्र में लॉकडाउन  अवधि में पर्याप्त पुलिस बल की ड्यूटी लगाना एवं कानून व्यवस्था मैंटेन रखना, प्रतिबंधित मार्ग में स्टॉपर की व्यवस्था करना, होम क्वारेंटाईन, इंस्टिट्यूशनल क्वारेंटाईन में रखे गए व्यक्तियों के निगरानी के लिए आवश्यक पुलिस व्यवस्था कराना एवं ट्रैकिंग हिस्ट्री के लिए सी.डी. आर. निकलवाना सहित अन्य कार्य का जिम्मा दिया गया है।

इसी तरह वनमंडलाधिकारी श्री मयंक पाण्डेय को आवश्यक बांस बल्ली, बेरिकेट्स की व्यवस्था के लिए, वाहन चालक और डीजल, पेट्रोल सहित वाहन की व्यवस्था, लोड-अनलोड करने वाले हेमाल की व्यवस्था की जिम्मेदारी सौंपी गई हैं, वहीं लोक निर्माण विभाग के कार्यपालन अभियंता एवं अनुविभागीय अधिकारी श्री एस.आर. सिन्हा को बेरिकेट्स करने के लिए आवश्यक मजदूर की व्यवस्था सुनिश्चित करना तथा बेरिकेट्स का कार्य पूर्ण करना एवं उस क्षेत्र से संबंधित समस्त सड़कों, मार्गों को सील करने के लिए कहा गया है। इसी तरह अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) श्री सुनील कुमार चंद्रवंशी, श्री भागवत प्रसाद जायसवाल, श्री बी.एस. मरकाम, एवं श्री कुणाल दुदावत, सिविल सर्जन डाॅ. आर.के. परदल, जिला शिक्षा अधिकारी श्री रॉबर्ट मिंज एवं महिला एवं बाल विकास अधिकारी श्री सुधाकर बोदले को सम्मिलित रुप से संक्रमित क्षेत्र में संक्रमित व्यक्ति एवं उसके संपर्क में आये समस्त व्यक्तियों की जांच के लिए 50-50 घरों के अनुसार एक-एक जांच दल, जिसमें उस क्षेत्र के स्वास्थ्यकर्मी, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं शिक्षा विभाग के कर्मचारी को शामिल करते हुए दल का गठन करना तथा प्रत्येक चार दल के उपर सुपरवाइजर की नियुक्ति करना, गठित दल एवं सुपरवाइजर के कार्यों के माॅनिटरिंग हेतु ब्लॉक स्तर के अधिकारी की नियुक्ति करना एवं कोरोना से संक्रमित व्यक्ति की पहचान होने पर उसके परिवार के सम्पर्क में आये व्यक्ति तथा संपर्क में आने वाले व्यक्ति का अन्य व्यक्तियों से संपर्क के संबंध में जानकारी एकत्र करने के लिए अलग-अलग टीम का गठन करने जैसे कार्यों का जिम्मा सौंपा गया हैं।
इसी तरह सिविल सर्जन डाॅ. आर.के. परदल को गठित प्रत्येक दल का प्रशिक्षण एवं दल को आवश्यक चिकित्सा उपकरण, किट उपलब्ध कराना, कोरोना से संक्रमित व्यक्ति की पहचान होने पर उसके परिवार के सम्पर्क में आये व्यक्ति तथा संपर्क में आने वाले व्यक्ति का अन्य व्यक्तियों से संपर्क के संबंध में जानकारी एकत्र करना, जानकारी एकत्र करने के लिए प्रशिक्षण, आवश्यक प्रपत्र, रिपोर्ट तैयार करने की व्यवस्था, होम आइसोलेशन में रहने वाले व्यक्तियों की ट्रैकिंग एवं आवश्यक व्यवस्था, कोरोना वायरस से संक्रमित व्यक्ति को कोरोना उपचार के लिए स्थापित चिकित्सालय तक ले जाने के लिए वाहन चालक सहित डेडिकेटेड 108 वाहन की व्यवस्था, कोरोना वायरस से संक्रमित व्यक्ति को कोरोना उपचार की व्यवस्था करना, आइसोलेशन वार्ड तैयार करना, डेडिकेटेड 108 में संक्रमित व्यक्ति को लाने की व्यवस्था करना, आवश्यक दवाई, वेंटिलेटर, डॉक्टर एवं मेडिकल स्टॉफ की व्यवस्था एवं अन्य कार्य करने के निर्देश हैं।
पुलिस अधीक्षक एवं सभी अनुविभागीय अधिकारी(पुलिस), मुख्य नगर पालिका अधिकारी, नगर पालिका, जिला पंचायत एवं मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत, स्वास्थ्य विभाग, शिक्षा विभाग, महिला एवं बाल विकास विभाग को पॉजिटिव पाये जाने पर कोरोना वायरस से संक्रमित व्यक्ति के संपर्क में आने वाले व्यक्तियों की ट्रेकिंग का कार्य सौंपा गया हैं। इसी तरह अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती मेघा टेंभुलकर एवं सर्व अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस), स्वास्थ्य विभाग, शिक्षा विभाग तथा महिला एवं बाल विकास विभाग के अधिकारियों को होम आइसोलेशन में रहने वाले व्यक्तियों की ट्रैकिंग एवं आवश्यक व्यवस्था के लिए, स्वास्थ्य विभाग एवं पुलिस विभाग के दल द्वारा संक्रमित क्षेत्र के प्रत्येक घर में स्टीकर आदि तैयार कर लगाने की जिम्मेदारी दी गई हैं।
जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी डाॅ. रवि मित्तल एवं सभी मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत, मुख्य नगर पालिका अधिकारियों को संक्रमित क्षेत्र में सुरक्षा एवं बचाव के संबंध में आवश्यक प्रचार-प्रसार एवं माइकिंग , संक्रमित क्षेत्र को सम्पूर्ण सेनेटाइज कराना एवं साफ-सफाई की व्यवस्था सुनिश्चित करना, संक्रमित क्षेत्र में स्थित किसी उपयुक्त शासकीय भवन में कंट्रोल स्थापित करना एवं समय-समय पर सौंपे गए अन्य कार्यों की जिम्मेदारी दी गई हैं। इसके अलावा खाद्य अधिकारी श्री अजय यादव सहित नगरपालिका अधिकारी, मुख्य कार्यपालन अधिकारी संक्रमित क्षेत्र में लॉकडाउन अवधि में आवश्यक खाद्य सामग्री की आपूर्ति की व्यवस्था सुनिश्चित करेंगे।
 
 
 
 
 

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook