ब्रेकिंग न्यूज़

जिला उपभोक्ता संरक्षण परिषद् की बैठक आयोजित

बेमेतरा 12 जून 2019:- कलेक्टर महादेव कावरे की अध्यक्षता में आज जिला उपभोक्ता संरक्षण परिषद् की बैठक आयोजित की गई। उपभोक्ता के हितों के संरक्षण के लिए इसका गठन किया गया है। बैठक में उपभोक्ता संरक्षण 1986 के अंतर्गत धारा 6 के खण्ड क से छ तक में वर्णित उपभोक्ताओं के अधिकार संवर्धन और संरक्षण करना, खाद्य पदार्थों के निरीक्षण हेतु जिला टीम का गठन, शासकीय उचित मूल्य की दुकान का नियमित परीक्षण,गैस एजेंसी को उपभोक्ताओं को समय पर गैस सिलेण्डर घर पहुंच सेवा किया जाना, के संबंध में चर्चा एवं विचार-विमर्श किया गया। खाद्य अधिकारी ने बताया कि उपभोक्ताओ के लिए टोल फ्री नंबर 18002333663 जारी किया गया है। कलेक्टर ने पुलिस अधीक्षक प्रतिनिधि को उपभोक्ता संरक्षण का भी प्रचार-प्रसार करने के निर्देश दिए। खाद्य अधिकारी ने कहा कि उपभोक्ताओं को समाग्री सहीं कीमत, सही तौल एवं सही मात्रा में मिले इसके लिए विभाग सजग है। परिषद् की पिछली बैठक में मरीजों की सुविधा के लिए बेमेतरा शहर की एक दवाई दुकान को रात्रिकालीन सेवा उपलब्ध कराने का निर्णय लिया गया था। इस संबंध में भी चर्चा की गई। खाद्य अधिकारी ने बताया कि इस पर अमल किया गया है। उन्होने बताया कि एक दुर्ग रोड स्थित मेडिकल स्टोर एवं एक सदर बाजार के पास दवा दुकान में रात्रिकालीन सेवा उपलब्ध है। ग्रामीण क्षेत्रों में उज्जवला योजना के अंतर्गत लोगों को गैस रिफलिंग की सुविधा उपलब्ध कराने सप्ताह में एक दिन तय कर रिफलिंग की सुविधा प्रदान करने की जानकारी बैठक के दौरान खाद्य अधिकारी ने दी। बैठक में जिला उपभोक्ता संरक्षण परिषद् के अशासकीय सदस्य श्रीमती निवेदिता जोशी, प्रफुल्ल शर्मा, खाद्य अधिकारी सी.पी. दीपांकर, उप पुलिस अधीक्षक श्रीमती सारिका वैद्य, खाद्य सुरक्षा अधिकारी रोशन वर्मा, औषधि निरीक्षक आर.पी. नागदेव उपस्थित थे।

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook