ब्रेकिंग न्यूज़

रामानुजगंज तहसील हेतु कोरोना कन्ट्रोल रूम स्थापित लगाई गई कर्मचारियों की ड्यूटी

 बलरामपुर 15 अप्रैल 2020/ लॉकडाउन के दौरान तहसील रामानुजगंज अन्तर्गत तहसील स्तर पर कोरोना कन्ट्रोल रूम स्थापित किया गया है, जिसका सम्पर्क नम्बर 07779-276439 है। कन्ट्रोल रूम में कोरोना महामारी से संबंधित सूचना या किसी भी व्यक्ति के द्वारा राशन, दवाई, स्वास्थ्य सुविधाएं अथवा अन्य किसी भी प्रकार की आवश्यकता के संबंध में सम्पर्क किया जा सकता है। उक्त कार्य के निर्वहन हेतु कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है जिसमें प्रातः 09 बजे से शाम 04 बजे तक श्री अमेन्द्र कश्यप डाटा एन्ट्री आॅपरेटर महिला एवं बाल विकास विभाग, श्री राजेश ठाकुर सहायक ग्रेड 03 राजीव गांधी शिक्षा मिशन एवं श्री संतोष कश्यप भृत्य शिक्षा विभाग बलरामपुर, शाम 04 बजे से रात्रि 10 बजे तक श्री राजेश गुप्ता सहायक ग्रेड 03 राजीव गांधी शिक्षा मिशन, श्री महेन्द्र मरकाम डाटा एन्ट्री आॅपरेटर अनुविभागीय अधिकारी रा0 कार्यालय, एवं श्री जितेन्द्र दास भृत्य शिक्षा विभाग तथा रात्रि 10 बजे से प्रातः 09 बजे तक श्री धर्मेन्द्र पासवान आॅपरेटर श्रम विभाग, श्री सतवन्त गुप्ता सहायक ग्रेड 02 जिला व्यापार एवं उद्योग केन्द्र एवं श्री गौरव जायसवाल भृत्य आदिवासी विकास विभाग की ड्यूटी लगाई है।

 

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook