बलरामपुर कोविड-19 से संबंधित कार्यों हेतु लगाई गई कर्मचारियों की ड्यूटी
बलरामपुर 15 अप्रैल 2020/ लॉकडाउन के दौरान तहसील रामानुजगंज अन्तर्गत कोरोना वायरस (कोविड-19) से संबंधित कार्यों हेतु विभिन्न विभागों से समन्वय कर जानकारी प्राप्त करने डाटा कलेक्शन, डाटा कम्पाईलेशन एवं संबंधित विभागों तथा अधिकारियों तक आवश्यक जानकारी उपलब्ध कराने हेतु कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है। इस हेतु श्री धर्मेन्द्र गुप्ता सहायक ग्रेड 03 कार्यालय उप संचालक पंचायत, श्री आशीष कुमार कश्यप सहायक ग्रेड 03 जिला निर्वाचन कार्यालय, श्री बेलाल अंसारी भृत्य तहसील रामानुजगंज, श्री एनूल आवेदिन भृत्य अनुविभागीय अधिकारी रा0 कार्यालय रा0गंज तथा श्री द्वारिका पूरी वसूली भृत्य तहसील रामानुजगंज की ड्यूटी लगाई गई है।
Leave A Comment