ब्रेकिंग न्यूज़

महासमुन्द : कलेक्टर ने मुख्यमंत्री के कार्यक्रम की तैयारियों का लिया जायजा

 द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा 


 
बारिश को ध्यान में रखते हुए सभी तैयारियां पूरी की जाएं
 
No description available.

महासमुन्द : छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल का रविवार 26 सितम्बर को छत्तीसगढ़ चंद्रनाहू कुर्मी समाज के सम्मेलन में शामिल होने का कार्यक्रम प्रस्तावित है। आज शुक्रवार को संसदीय सचिव एवं विधायक श्री विनोद चंद्राकर के साथ कलेक्टर श्री डोमन सिंह, पुलिस अधीक्षक श्री दिव्यांग कुमार पटेल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती मेघा टेम्भुलकर ने बागबाहरा स्थित छत्तीसगढ़ स्कूल में जाकर तैयारियों का जायजा लिया इसके साथ ही हैलीपेड पर की जा रही तैयारियों का भी निरीक्षण किया। कलेक्टर ने मंच व्यवस्था के साथ विशिष्ट व्यक्तियों और गणमान्य नागरिकों प्रवेश द्वार और निकासी द्वार की जगह का भी अवलोकन किया। उन्होंने पार्किंग व्यवस्था के लिए भी दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सभी तैयारियां बारिश को ध्यान में रखते हुए गुणवत्ता के साथ पूरी की जाए।
 
No description available.

कलेक्टर श्री डोमन सिंह, पुलिस अधीक्षक श्री दिव्यांग कुमार पटेल ने आज मौके पर अधिकारियों को मुख्यमंत्री के आगमन की तैयारियां को पूरी सावधानी और कोरोना गाईड लाईन का पालन करते हुए सभी जरूरी काम करने को कहा। इस मौके पर चंद्रनाहू कुर्मी समाज के प्रमुख, जनप्रतिनिधि सहित, लोक निर्माण, वन विभाग, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी, स्वास्थ्य विभाग के अलावा अन्य विभागों के अधिकारीगण उपस्थित थे।
 

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook