ब्रेकिंग न्यूज़

महासमुन्द : सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी के लिए अनुसूचित जाति, जनजाति तथा अन्य पिछड़ा वर्ग के पात्र अभ्यर्थियों की परीक्षा 03 अक्टूबर को

 द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा 

 
महासमुन्द : आदिवासी विकास विभाग के सहायक आयुक्त ने बताया कि युवा कैरियर निर्माण योजना के तहत संघ एवं राज्य लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी के लिए अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति तथा पिछड़ा वर्ग के पात्र विद्यार्थियों को प्रशिक्षण उपलब्ध कराने के लिए आवेदन मंगाए गए थे। प्राप्त आवेदन पत्रों का परीक्षण उपरांत 40 अभ्यर्थी पात्र एवं 12 अभ्यर्थी अपात्र पाए गए जिसकी सूची कार्यालय कलेक्टर (आदिवासी विकास शाखा) महासमुन्द के कक्ष क्रमांक 35 में अवलोकन के लिए चस्पा किया गया है।
 
पात्र अभ्यर्थियों की परीक्षा आगामी रविवार 3 अक्टूबर 2021 को दोपहर 12ः00 बजे से 03ः00 बजे तक शासकीय आशीबाई गोलछा आदर्श कन्या उच्चतर माध्यमिक शाला महासमुन्द में परीक्षा ली जाएगी। पात्र अभ्यर्थी परीक्षा दिनांक के पूर्व आदिवासी विकास विभाग के कार्यालय से प्रवेश पत्र कार्यालयीन समयावधि में प्राप्त कर सकते है।
 

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook