ब्रेकिंग न्यूज़

बेमेतरा  कोरोना वायरस से लड़ने स्व-सहायता समूह की बहने तैयार कर रही है, मास्क

 

बेमेतरा 15 अप्रैल 2020ः-राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन (एनआरएलएम) बिहान के अंतर्गत महिला स्व-सहायता समूहो को आत्मनिर्भर बनाने के दिशा मे विशेष प्रयास किए जा रहे है।  वैश्विक महामारी कोरोना के चलते वर्तमान मे मास्क की डिमाण्ड बढ़ गई है। बेमेतरा जिले के गौरी माता स्वसहायता समूह कन्तेली, सदगुरु महिला स्वसहायता समूह हथमुड़ी, स्वाभिमान स्वसहायता समूह बीजाभाट, को मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत बेमेतरा श्री सी.पी.मनहर द्वारा 200 मीटर कपड़ा दिया गया जिसका मास्क बनाके ग्रामीणों एवं मनरेगा मजदूरो को दिया गया। वर्तमान मे इन समूहो की महिलओं द्वारा प्रतिदिन 4000 नग मास्क बनाये जा रहे है। जिसे समस्त पंचायतों मे मनरेगा मजदूरांे, आम नागरिकों, नगर पंचायत/नगर पालिका परिषद मे दिया जा रहा है। इन सभी समूहो द्वारा तैयार मास्क को ग्राम कन्तेली स्थित बिहान बाजार दुकान मे रखा जा रहा है। ताकि आम नागरिक कभी भी खरीद सके। अब तक इन समूहो की महिलाओं द्वारा 13000 मास्क तैयार कर विक्रय किया जा चुका है।

 

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook