ब्रेकिंग न्यूज़

महासमुंद : कलेक्टर ने नेत्रहीन दिव्यांग छात्राओं को प्रशस्ति पत्र, मेडल एवं शॉल देकर किया सम्मानित

 द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा 

 
No description available.
महासमुंद : कलेक्टर श्री डोमन सिंह ने आज जिला कार्यालय के सभाकक्ष में कांतिरावा स्टेडियम बैंगलोर (कर्नाटक) में शामिल हुए दिव्यांग छात्राओं को प्रशस्ति पत्र, मेडल एवं शॉल देकर सम्मानित किया और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। इस अवसर पर जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री आकाश छिकारा, फॉर्चुन नेत्रहीन संस्था के श्री निरंजन साहू सहित अन्य  अधिकारीगण उपस्थित थे। समाज कल्याण विभाग के उप संचालक श्रीमती संगीता सिंह ने बताया कि 19वां राष्ट्रीय पैरा एथलेटिक प्रतियोगिता 2020-21 का आयोजन 24 मार्च 2021 से 27 मार्च 2021 तक हुआ था। 

No description available.
जिसमें समाज कल्याण विभाग महासमुंद से मान्यता प्राप्त स्वैच्छिक संस्था फॉर्चून नेत्रहीन हायर सेकेण्डरी स्कूल करमापटपर बागबाहरा में अध्ययनरत् 03 नेत्रहीन दिव्यांग छात्राएं कु. ईश्वरी निषाद, कु० डिलेश्वरी ध्रुव एवं कु० प्रीति यादव ने अलग-अलग प्रतियोगिताओं में शामिल होकर जिले का मान बढ़ाया है। उन्होंने बताया कि कु० ईश्वरी निषाद ने 200 मीटर दौड़ में स्वर्ण पदक, 1500 मीटर दौड़ में कास्य पदक तथा 400 मीटर दौड़ में शामिल हुई। इसी प्रकार कु. डिलेश्वरी निषाद ने 100 मीटर, 200 मीटर एवं 400 मीटर दौड़ में भाग ली तथा कु. प्रीति यादव ने गोला फेंक में शामिल हुई।  
 

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook