ब्रेकिंग न्यूज़

महासमुंद जरूरतमंदों की मदद के लिए 'डोनेशन ऑन व्हीलस' को छोटे-छोटे बच्चे भी कर रहे है आर्थिक सहयोग

 

महासमुंद, 14 अप्रैल 2020/ देशव्यापी कोरोना  वायरस (कोविड-19) के संक्रमण से बचाव के लिए किए गए तालाबंदी के मध्य कई समाजसेवी संस्थाऐं, सामाजिक संगठन, अधिकारी-कर्मचारी, आम जनता इस मुश्किल समय मे जिले के अपने जरूरतमंद भाई-बहनों के लिए आगे आये हैं। जिले में जिला राहत कोष में विभिन्न दानदाताओं के दान देने का सिलसिला अनवरत जारी है।

इसमे हर कोई अपना योगदान जरूरतमंदों एवं शासन-प्रशासन को देना चाहते हैं । लेकिन तालाबंदी के चलते वे स्वं पहुच नही पा रहे है। ऐसे में कलेक्टर श्री सुनील कुमार जैन ने सभी के सहयोग को सही स्थानों पर पहुंचाने के उद्देश्य से ‘डोनेशन ऑन व्हील्स‘  की शुरुवात की है ।  इसके माध्यम से घर बैठे एक कॉल  से जिला प्रशासन के द्वारा संचालित विशेष वाहन को अपने घर पर बुला कर कोई भी व्यक्ति अपनी इच्छा अनुसार दान कर रहा है। इसी कड़ी मे आज  जिला मुख्यालय स्थित पुलिस लाईन के छोटे-छोटे बच्चो ने डोनेशन ऑन व्हील के प्रभारी अधिकारी श्री देवकुमार निर्मलकर से सम्पर्क कर अपने- अपने गुल्लक मे जमा रखे पैसे दान देकर सहयोग किया। इनमें सात वर्ष की कुमारी शुभी बघेल ने 1030 रुपये एवं पाच वर्ष की कुमारी राशि नायक ने 799 रुपये जरूरतमंदो के आवश्यकता को ध्यान मे रखकर दान किए। उनके द्वारा इस तरह के सराहनीय कार्य को देखकर हर कोई तारीफ कर रहे है।

 

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook