ब्रेकिंग न्यूज़

सेवाभावी संस्थाओं से सहयोग की सामग्री प्राप्त कर वितरित करेंगे निगम अधिकारी

 दुर्ग 13 अप्रैल 2020/नगरीय क्षेत्रों में जररूतमंद व्यक्तियों को आवश्यक सामग्री वितरण किए जाने के दौरान जन स्वास्थ्य की सुरक्षा के लिए फिजिकल डिस्टेंसिंग के सिद्धांत का पालन किए जाने बाबत समस्त आवश्यक सामग्री का वितरण केवल नगरीय निकायों के माध्यम से किया जावेगा। सामाजिक संगठनों, संस्थाओं, जनसामान्य नागरिकों इत्यादि से अपील की गई है कि ऐसे सभी सामग्री जिसका वह दान करना चाहते है। उन्हें नोडल अधिकारी से संपर्क कर नगरीय निकाय के द्वारा निर्धारित स्थान पर उपलब्ध करा सकते हैं ताकि इन सामग्रियों का युक्तियुक्त वितरण संबंधित नगरीय निकाय द्वारा किया जा सकें।

नगरीय निकाय दुर्ग से नोडल अधिकारी श्री सोमैया मो. नं. 96440-82508 श्री भूपेन्द्र मोइर मो. नं. 77240-10333, भिलाई से श्री अमिताभ शर्मा, जोन आयुक्त, जोन-1 मो. नं. 78791-52951, श्री सुनील अग्रहरि, आयुक्त, जोन-2 मो. नं. 70503-44444, श्री महेन्द्र कुमार पाठक, आयुक्त जोन-3 मो. नं. 94060-45450, श्रीमती प्रीति सिंह, आयुक्त, जोन -4 मो. नं. 76975-90459,  श्री सुनील जैनख् आयुक्त, जोन-5 मो. नं. 83191-42429, भिलाई चरोदा से श्री आदित्य भटनागर मो. नं. 99263-73737, श्री हिमाशु कोटेला मो. नं. 97525-55554, रिसाली से श्री रमाकांत साहू, जोन आयुक्त, रिसाली मो. नं. 79870-39361, 90989-07321, कुम्हारी श्री जितेन्द्र कुशवाहा, मु.न.पा.अधि. कुम्हारी 87705-06058, जामुल से श्री राजेश नायक, मु.न.पा.अधि. जामुल मो. नं. 94255-62288, 70005-17619, अहिवारा से श्री राजेश तिवारी, मु.न.पा.अधि. अहिवारा मो. नं. 94252-47167, पाटन से श्री जितेन्द्र कुशवाहा, मु.न.पा.अधि. पाटन मो. नं. 87705-06058, धमधा से श्री जे.पी. बंजारे मु.न.पा.अधि. धमधा मो. नं. 99776-20592, उतई से श्री सोहिल कुमार, मु.न.पा.अधि.उतई मो. नं. 95841-88880 से इस बाबत संपर्क किया जा सकता है।
 

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook