सूरजपुर कलेक्टर ने ली राहत शिविर व्यवस्थाओं की जानकारी
राहत शिविर में ठहरे बच्चों को खिलौने एवं कपड़े देकर दिखाया दुलार
सूरजपुर 13 अप्रैल 2020/कोरोना वायरस कोविड-19 के संक्रमण एवं रोकथाम के लिए सूरजपुर जिले के सभी विकास खंडों में राहत शिविर बनाए गए हैं। आज इसी के परिपेक्ष मे कलेक्टर श्री दीपक सोनी ने बिश्रामपुर के ग्लोब्स स्कूल के राहत शिविर में पहुंचकर राहत शिविर का निरीक्षण कर जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने राहत शिविर में ठहरे लोगों से मुलाकात कर आवश्यक व्यवस्थाओं की जानकारी लेते हुए स्वास्थ्य के बारे में जानकारी लेकर राशन सहित राहत आपूर्ति संबंधित चीजों के बारे में पूछा।
उल्लेखनीय है कि अन्य राज्यों से आए ग्रामीणों को जिले में संचालित राहत शिविर में विशेष निगरानी में रखा गया है और उन्हें सभी प्रकार की सुविधाएं उपलब्ध की जा रही है। इन सभी मजदूरों को अतिथि के रूप में जहाॅजिला प्रशासन द्वारा मेन्यूचार्ट अनुसार पौष्टिक भोजन के साथ दुध, फल सहित अन्य खाद्य सामग्री के अलावा महिला, पुरूष व बच्चों को जरूरत अनुसार नये कपड़े, दैनिक उपयोग से जुडे़वस्तुएॅ के साथ आवासीय सुविधाओं में नवीन गद्दे, चादर, बाल्टी आदि सामग्री उपलब्ध कराई गई है। इन राहत शिविरों में रहने वाले लोगों को किसी प्रकार की समस्या ना हो इसकी नियमित निगरानी कलेक्टर श्री सोनी के निर्देष पर अधिकारियों की टीम अलग-अलग स्तरों पर कर रही है। इन षिविरों में रूकेबालाघाट के मजदूरों व परिवारों का स्वास्थ्य परीक्षण करने के साथ सुरक्षा मानकों के पालन के प्रति जागृति लाने के लिए प्रतिदिन उन्हें प्रेरित कर कराया जा रहा है। जिससे उनकी दिनचर्या में सुरक्षा, स्वच्छता, सुपोषण सहित अन्य आवष्यकजरूरतों में बदलाव देखने को मिल रहा है। इसी क्रम में कलेक्टर श्री दीपक सोनी ने बिश्रामपुर के ग्लोब स्कूल में अस्थाई तौर पर स्थापित किये गये सर्वसुविधायुक्त राहत षिविर का निरीक्षण करने पहुॅचे, जहाॅ उन्होनें षिविर में रह रहें परिवारों से चर्चा कर स्वास्थ्य एवं दैनिक जरूरतों के उपलब्धता के संबंध में आत्मीयता से वर्तालाप कर जानकारी ली। श्री सोनी ने वहां ठहरे बच्चों को खेल सामग्री (खिलौने) एवं कपड़े देकर बड़े स्नेह से दुलार किया। उन्होंने सभी परिवारों को कहा कि लॉकडाउन की अवधि तक आप सभी यही रुके रहे हम आपकी एक अतिथि की तरह सेवा करेंगे। इसके लिए पूरा प्रशासन कार्य कर रहा है।
इस दौरान डिप्टी कलेक्टर बजरंग वर्मा, श्रम अधिकारी घनश्याम पाणिग्रही व अन्य कर्मचारी अधिकारी मौजूद थे।
Leave A Comment