लाॅकडाउन मे फसें स्थानीय मजदूर व उनके परिवार को आर्थिक सहायता पहुंचा रहा जिला प्रशासन
सूरजपुर 13 अप्रैल 2020/कोरोना वायरस के संक्रमण के रोकथाम के लिए लाॅकडाउन घोषणा के बाद जिले के स्थानीय ऐसे रहवासी जो अन्य राज्यांे व प्रदेश के जिले में फसें हुए हैं। इन्हें कलेक्टर श्री दीपक सोनी के द्वारा लाॅकडाउन घोषित होने के चंद दिनों के अंदर ही राहत पहुंचाने के लिए विभिन्न स्तरों से प्रचार-प्रसार के साथ डिप्टी कलेक्टर व दो अधिकारियों का दल गठित कर जिले के सभी क्षेत्रों से जानकारी संकलन करने के बाद फसें मजदूरों को राहत देने के लिए कलेक्टर श्री सोनी ने वीडियो काल, फोन काल तथा विभिन्न राज्यों के जिले व प्रदेश के जिलों में फंसे इन मजदूरों को सभी मुलभूत जरूरतों को पूर्ण करने के साथ साथ वायरस संक्रमण व प्रभाव से बचाव के लिए लगातार गठित दल द्वारा संपर्क में रहकर इनसे जुडी गतिविधियों की जानकारी प्राप्त कर रहे हैं। उक्त संबंध मंे कलेक्टर श्री दीपक सोनी ने बताया कि जिला प्रशासन की पहल पर अलग-अलग माध्यम से प्राप्त राशि को एकत्रित किया गया है। इसके पश्चात स्थानीय श्रमिक जो लॉकडाउन के कारण आने में असमर्थ है। इनके लिए राज्यों में निवासरत श्रमिकों से बैंक खाता संबंधी जानकारी एकत्रित कर खातों के माध्यम से करीब 30000 से अधिक की राशि भुगतान किया गया। इसके अलावा इनके परिवारों का ख्याल परिवार के सदस्य के रूप में घर-घर दस्तक देने के साथ मिष्ठान, बच्चों के लिए चाकलेट, फल, सब्जियां सहित अन्य सामग्रियों को पहंुचाया जा रहा है। जिससे मजदूर व परिवार की चिंताओं को दूर करने में काफी हद तक सफलता प्राप्त किया गया है। कलेक्टर श्री सोनी ने एक बार फिर से अपील कर कहा है कि ऐसे मजदूर जो जिलें के रहवासी है, वर्तमान में लाकडाउन में अलग अलग स्थानों पर फसें हुए हैं। इस तरह के कोई मजदूर या परिवार अपनी जानकारी दर्ज नहीं करा पाया है तो उनके लिए जिला प्रशासन श्रमिकों से निरंतर संपर्क स्थापित कर उनके कल्याण हेतु प्रयासरत है। कोई भी श्रमिक राज्य के भीतर या बाहर वर्तमान स्थितियों के परिपेक्ष्य में किसी भी प्रकार की समस्या में होने पर जिला हेल्पलाइन नंबर - 9111033446 एवं श्रम विभाग के जिला हेल्पलाइन नंबर - 9009998660 पर संपर्क कर दर्ज करा सकता है। जिसके बाद उनके लिए हर जरूरत को पूर्ण करने के लिए जिला प्रशासन जुटी हुई है और हर संभव मदद उनतक पहुंच सकेगी।
Leave A Comment