ब्रेकिंग न्यूज़

कृषकों के खेतों में गेहूॅ कटाई का मुआयना कर सुरक्षा मानकों का पालन सुनिश्चित करने के निर्देश-कलेक्टर श्री दीपक सोनी

 मक्का फसल का किया निरीक्षण , कृषि हेतु बेहतर परामर्ष व संसाधन उपलब्ध कराने कृषि विभाग को दिये निर्देष

 
 
सूरजपुर 13 अप्रैल 2020/ आज कलेक्टर श्री दीपक सोनी ने जिलें के ग्राम श्यामनगर व गंगापुर का दौरा कर रबी फसल में गेहूं कटाई व मक्का फसल उत्पादन से संबंधित स्थिति से अवगत होने के साथ-साथ कृषको को कोरोना वायरस संक्रमण से बचाव व सुरक्षा के लिए शासन से जारी नवीन एडवाइजरी के संबंध में पहलूओं सें अवगत कराया है। जिसके संबंध में बताया गया है कि जिलें में वर्तमान समय मे गेहूँ की फसल की कटाई का कार्य सहित मक्के की फसल तैयार हो रही है, इसपर प्राथमिकता के साथ कलेक्टर श्री सोनी ने ग्राम श्यामनगर व गंगापुर का दौरा कर खुद खेतों में पहुंचकर  फसल कटाई में शामिल कृषि सखियों, ग्रामीण महिलाओं व किसानो से जानकारियों से अवगत हुए। इस दौरान उन्होंने कृषको से चर्चा करते हुए कहा कि वर्तमान स्थिति के अनुसार आवश्यक सुरक्षा के मानकों का पालन कर कटाई के कार्यो को संपादित करें, जितने भी किसानों की फसल ओलावृष्टि सहित अन्य कारणों से खराब हुई है, उससे होने वाली क्षति से किसी भी तरह से परेशान ना हो राज्य के मुख्यमंत्री श्री भुपेश बघेल जी के मंशानुरूप हर किसान की फसल क्षति का आकलन कर मुआवजा राशि जिला प्रशासन उपलब्ध कराएगी, इसके अलावा अगर क्षमता अनुरूप उत्पादन में कमी भी आती हैं तो उन्हें फसल बीमा के तहत् क्षतिपूर्ति राशि उपलब्ध कराया जाएगा। इसके लिए वर्तमान में जिलें के करीब 1352 स्थानो में 700 स्थानो का आकलन प्रयोग किया जा चुका है। इस कार्य में कृषि व राजस्व अमला संयुक्त रूप से कार्य कर रहा है। वर्तमान समय में कोरोना महामारी से बचाव के लिए फसल कटाई के दौरान उपयोग होने वाली परंपरागत कृषि उपकरणों की सफाई के संबंध मे कृषि विभाग के आरईओ, डीडीए ने औजारों की सफाई व कटाई के दौरान सुरक्षा मानकों के पालन के संबंध में अवगत कराया है।
निरीक्षण के क्रम में कलेक्टर श्री सोनी ने श्यामनगर के तेंदुपारा बस्ती में गेहूँ कटाई प्रयोग में लगे ग्रामीणजनों को वर्तमान में वैश्विक महामारी बनकर उभरी कोरोना वायरस से बचाव के लिए सुरक्षित मानको मे परंपरागत कटाई के संसाधनों की धुलाई के संबंध में महिलाओं सहित ग्रामिणों को कलेक्टर ने मास्क, सेनेटाइजर का उपयोग, चेहरा ढ़कने के लिए गमछा या तौलियों का उपयोग एक ही बार कर उसकी सफाई पर विशेष ध्यान रखने के लिए ग्रामीणों सें चर्चा के दौरान कहा कि सोशल डिस्टेंस का पालन कर कटाई सहित अन्य कृषि कार्यो में भी करें, इसके अलावा ओलावृष्टि या अन्य कारणों से फसल क्षति का आकलन कर मुआवजा दिया जाएगा, इसके बाद उन्होंने ग्राम के गंगापुर के किसान शंभु राजवाड़े के खेत का निरक्षण किया जहां पांच एकड़ में मक्का फसल की उपज किया जा रहा है। फसल कि स्थिति अच्छी देखकर कृषक के कार्यो की सराहना करते हुए उपस्थित कृषको से कहा की परंपरागत कृषि कार्यो में बहुफसलीय उत्पादन से आर्थिक समृद्धिकरण की राह आसान होगी इसके लिए उन्होनें कृषि विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों को कहा है कि किसानों को समयावधि में उचित परामर्ष व संसाधन उपलब्ध हो इसके लिए प्राथमिकता से अपने कार्यो को करें। वर्तमान समय में कोरोना वायरस संक्रमण को लेकर अभी तक जिलें के किसी भी क्षेत्र में इसकी पुष्टि नहीं हुई हैं इस कारण किसी तरह से डरने या घबराने की जरुरत नहीं है, कृषको के साथ पूरी जिलाप्रशासन की टीम खड़ी है।
 

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook