ब्रेकिंग न्यूज़

महासमुन्द : बसना ब्लॉक के पात्र नागरिकों का हुआ शत्-प्रतिशत टीकाकरण

 द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा 


 
जिले के दो ब्लॉकों के पात्र नागरिकांे का हुआ शत्-प्रतिशत् टीकाकरण
 
No description available.

महासमुंद : ज़िले के बसना ब्लॉक 12 सितम्बर को अंतिम पात्र हितग्राही को कोविड का टीकाकरण कर शत-प्रतिशत टीकाकरण करने वाला दूसरा विकासखंड बना। इससे पूर्व सरायपाली विकासखण्ड में सभी पात्र लोगों को टीकाकरण किया जा चुका था। जिले में शुरू की गई कोरोना मुक्त मुहिम और तेज हो गई है। इस कारण अन्य ब्लॉक के नागरिक भी शत्-प्रतिशत् टीकाकरण कराने के लिए आतुर है। इससे पहले जिले के सभी नगरीय क्षेत्रों में सभी पात्र लोगों को कोविड का टीका का शत्-प्रतिशत् लक्ष्य पूरा हो गया था।

 पूर्व में सरायपाली के ग्रामीण क्षेत्रों में एक लाख 41 हज़ार 483 पात्र लोगों को टीकाकरण किया गया। इसके उपरांत बसना के ग्रामीण क्षेत्रों में एक लाख 20 हजार 64 पात्र हितग्राहियों का टीकाकरण किया गया है। ज़िले में अब तक 06 लाख 17 हज़ार 278 सभी आयु श्रेणी के पात्र लोगों को कोविड का टीका लगाया जा चुका है। गांवों में टीकाकरण के लिए लोगों में भारी उत्साह देखा गया था। गांवों की तरफ से इस मुहिम में सहयोग दिया गया।
 
कलेक्टर श्री डोमन सिंह ने लक्ष्य हासिल करने वाले सभी गांवो को बधाई देते हुए ज़िले के छूटे हुए अन्य गांवों के लोगों को भी आने वाले दिन में शत-प्रतिशत टीकाकरण करवाने की अपील की। उन्होंने सरपंचों, पंचायत सदस्यों और गणमान्य नागरिकों, जनप्रतिनिधियों, स्वास्थ्य अमले सहित सभी अधिकारियों-कर्मचारियों को इसके लिए बधाई दी और अधिक से अधिक सहयोग की अपील करते हुए कहा कि सामूहिक सहयोग के साथ ही इस महामारी को हराया जा सकता है। इसलिए ज़रूरी है कोई भी पात्र व्यक्ति वैक्सीनेशन से न छूटे।

महासमुंद ज़िले के ग्रामीण क्षेत्रों में कोरोना के कहर पर पूरी तरह काबू पाने के लिए वैक्सीनेशन का कार्य तेजी से चल रहा है। यहाँ कोविड टीकाकरण की प्रतिदिन योजना बना कर काम किया जा रहा है। अभी 18 साल से ऊपर के सभी लोगों को टीका लगाया जा रहा है। इसके अलावा 45 वर्ष से अधिक उम्र को लोगों को प्लान अनुसार स्वास्थ्य केंद्रों पर दूसरी डोज़ लगायी जा रही है। कलेक्टर श्री डोमन सिंह रोज़ टीकाकरण प्रगति की हर घंटे रिपोर्ट ले रहे है। गांव में मोबिलाइजेशन हेतु प्रचार-प्रसार मुनादी कराया जा रहा है। सबसे पहले महासमुंद की पहली ग्राम पंचायत जोगीडीपा बनी थी जिसमें सौ फ़ीसदी लोगों का वैक्सीनेशन हुआ था। इसके बाद यह सिलसिला प्रतिदिन चल रहा है।
 

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook