ब्रेकिंग न्यूज़

जशपुरनगर  सभी औषधि विक्रेता चिकित्सीय पर्ची अनुसार ही औषधियों का विक्रय करें

 TNIS 

जशपुरनगर 13 अप्रैल 2020/ कलेक्टर श्री निलेशकुमार महादेव क्षीरसागर के दिशा निर्देश में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डाॅ. श्री रंजीत टोप्पो ने सभी औषधि विक्रेताओं को कोरोना वायरस कोविड-19 के संक्रमण को देखते हुए रोकथाम के लिए चिकित्सीय पर्ची के अनुसार औषधियों का विक्रय करने के लिए कहा है। उन्होंने कहा है कि विश्व स्वास्थ्य संगठन द्वारा कोरोना वायरस को वैश्विक महामारी घोषित किया गया है। इसके संक्रमण को रोकने के लिए पूरे देश में लाॅकडाउन लगाया गया है। उन्होंने कहा कि लाॅकडाउन के दौरान यह प्रायः देखा जा रहा है कि लोग दवाई खरीदने के बहाने घर से बाहर निकल रहे है। उन्होंने समस्त औषधि विक्रेताओं को निर्देशित किया है कि औषधियों का विक्रय चिकित्सीय पर्ची पर ही करे एवं विक्रय किये गए औषधि की चिकित्सीय पर्ची और विक्रय बिल का संधारण अनिवार्य रूप से करें। उपरोक्त निर्देशों का पालन नहीं करने पर जिला प्रशासन द्वारा प्रशासनिक कार्रवाही की जाएगी जिसके लिए वे स्वयं जिम्मेदार होंगे।
 

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook