टैंकर व हैन्ड स्प्रे मे सोडियम हाइपोक्लोराइट को डालकर निगम क्षेत्र को किया जा रहा है सेनेटाइज
दुर्ग 12 अप्रैल 2020/कोविड 19 नोवल कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव के लिए सैनिटाइजिंग का कार्य निरंजर जारी है, निगम के स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी टैंकर एवं हैन्डस्प्रे द्वारा सैनेटाइज का कार्य कर रहे है। भिलाई निगम क्षेत्र में कोरोना वायरस के संक्रमण के रोकथाम हेतु निगम प्रशासन आमजन से अपील कर रही है कि लोग अपने घर में ही रहे ताकि कोरोना वायरस को फैलने से रोका जा सके। भिलाई निगम के स्वास्थ्य विभाग की टीम अपने-अपने क्षेत्र के वार्डों में सोडियम हाइपोक्लोराइड के घोल से घरों, दुकान, खिड़की, दरवाजे, फर्नीचर व बाजार क्षेत्रों में स्प्रे के माध्यम से सोडियम हाइपोक्लोराइट का छिड़काव कर सेनेटाइज करने का कार्य कर रही है। निगम के स्वास्थ्य कर्मचारी इस दौरान लोगों को बता रहे है हाथों को समय-समय पर हैंडवाश/सेनेटाइज करते रहे तथा मुंह, आंख व चेहरे को छूने से पहले हाथों की सफाई करना जरूरी है। निगम क्षेत्र अंतर्गत वार्ड 21 सुंदरनगर, नहर के पास, शिव मंदिर लाइन, वार्ड 25 संतोषी पारा, मिलन चैक, इमली मोहल्ला, नेपाली मोहल्ला, गौतम किराना स्टोर लाइन, यादव पारा, विवेकानंद नगर, बंगाली मोहल्ला, वार्ड 23 शीतला कॉम्पलेक्स बस्ती, चैरसिया होटल के पीछे, भगत सिंह चैक, सीमेंट लाइन , मुरकू लाइन, हनुमान मंदिर के आस पास, वार्ड 31 पुराना कोआपरेटिव लाईन, बच्चन गली, मांझी चैक, अनिल कौशल लाईन, प्रियदर्शनीय मार्केट रोड, शर्मा आश्रम, न्यु तेलगु नगर, मस्जिद रोड एवं कैनाल रोड एरिया, वार्ड 31 गणेश मंदिर एरिया, वार्ड 25 संतोषी पारा शर्मा कॉलोनी, सतनामी मोहल्ला, जयस्तंभ लाइन, गौतम किराना स्टोर लाइन, चमड़ा गोदाम लाइन, नंदनी रोड, बेदी कॉलोनी में निगम के कर्मचारियों ने सोडियम हाइपोक्लोराइड को टैंकर व हैन्ड स्प्रे के माध्यम से सेनीटाइज करने का कार्य किया।
Leave A Comment