50 पैकेट राशन दान देकर महापौर ने की डोनेशन ऑन व्हील्स की शुरुआत, अब आपके घर तक पहुंचेगी डोनेशन ऑन व्हील्स की वाहन, घर पर रहते हुए भी कर सकते हैं भूखे, असहाय, गरीबों की मदद
दुर्ग 12 अप्रैल 2020/नगर पालिक निगम भिलाई के महापौर एवं भिलाई नगर विधायक देवेंद्र यादव ने आज डोनेशन ऑन व्हील्स की वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस वाहन में उन्होंने जरूरतमंद परिवार के लिए 50 पैकेट राशन दान के साथ ही 11000 रुपए नगद जरूरतमंदों के लिए सामग्री खरीदने के लिए दिया है। इसी के साथ ही उन्होंने भिलाई शहर के आम जनता से सहयोग की अपील करते हुए कहा कि जरूरतमंद लोगो के लिए 5 से 500 की राहत पैकेट इस वाहन के माध्यम से दान किया जा सकता है साथ ही आर्थिक मदद भी कर सकते हैं। इस मौके पर सुरेंद्र यादव, विक्रम यादव, वीरेंद्र यादव एवं डॉक्टर सुरेश यादव सहित अन्य उपस्थित रहे। लॉक डाउन में भूखे, गरीब, असहाय एवं इसी प्रकार के अन्य लोगों तक सहायता प्रदान करने अब आप अपने घर पर ही रह कर डोनेशन ऑन व्हील्स वाहन की मदद से राहत पैकेट इत्यादि प्रदाय करके सहयोग कर सकते हैं। ऐसे लोगों के लिए किसी भी प्रकार की सहायता देने के लिए डोनेशन ऑन व्हील्स वाहन की मदद ले सकते हैं साथ ही निगम के हेल्पलाइन नंबर ,6260008819, 8839271595, 9907878744 एवं 9109176812 पर संपर्क करके वाहन को अपने घर तक दान करने के लिए बुलाया जा सकता है। लॉक डाउन के दौरान घरों से नहीं निकलने की अपील लगातार की जा रही है परंतु घर बैठे दान देने के लिए इस वाहन की सहायता ली जा सकती है। कई ऐसे सामाजिक संगठन, समाजसेवी, समुदाय, व्यापारी गण इत्यादि लोगों ने जरूरतमंदों के लिए राशन प्रदाय करने का कार्य किया है। लॉक डाउन के दौरान लोग घर से नहीं निकल पा रहे है परंतु जरूरतमंदों की मदद के इच्छुक है ऐसे लोग डोनेशन ऑन व्हील्स की मदद से राहत पैकेट या अन्य राशन सामग्री जरूरतमंदों के लिए दे सकते हैं! निगम प्राप्त राशन सामग्रियों को जरूरतमंदों तक पहुंचाने का कार्य करेगी। यह वाहन सुबह 10ः00 बजे से सायं 6ः00 बजे तक चलेगी तथा इसमें निगम का एक कर्मचारी सामग्री प्राप्त करने एवं रिकॉर्ड रखने के लिए मौजूद रहेगा। दिए गए हेल्पलाइन नंबर पर संपर्क करने से वाहन का लोकेशन की जानकारी मिल सकेगी जिसे दान देने के लिए घर तक बुलाया जा सकता है।
Leave A Comment