ब्रेकिंग न्यूज़

सार्वजनिक नल/हैंडपंप के आस पास के स्थल को स्वच्छ रखने ब्लीचिंग एवं चुना पाउडर का हो रहा छिड़काव

 

दुर्ग 12 अप्रैल 2020/नगर पालिक निगम क्षेत्र में सार्वजनिक नलध् हैंडपंप के आस-पास के स्थल को स्वच्छ रखने के लिए ब्लीचिंग पाउडर व चूना का छिड़काव किया जा रहा है। स्वास्थ्य विभाग का अमला गली-मोहल्लों मे सघन रूप से हैंड स्प्रे से फाॅगिंग कार्य में जुटे हुए हैं, ताकि मच्छरों को समाप्त किया जा सके। निगम क्षेत्र में डेंगू से बचाव हेतु मलेरिया आॅयल व मैलाथियान का छिड़काव किया जा रहा है तथा निगम की टीम एवं मितानीनें घरों में जाकर सर्दी, खांसी व बुखार एवं अन्य से पीड़ित मरीजों को तत्काल चिकित्सकीय परामर्श लेने की सलाह दे रही है। निगम प्रशासन आमजन से अपील करती है कि अपने घर व आस-पास साफ सफाई बनाकर रखे तथा पीलिया से बचाव हेतु पानी को उबालकर पिए और शुद्ध पेयजल का ही उपयोग करें। जोन के स्वास्थ्य अधिकारियों ने बताया कि सार्वजनिक नल, हैंडपंप के आस पास के स्थल को स्वच्छ रखने के लिए ब्लीचिंग एवं चूना पाउडर का छिड़काव किया जा रहा है। इसी प्रकार रहवासी क्षेत्रों में पानी जमा वाले स्थानों पर टेमीफास का उपयोग किया जा रहा है। मच्छरों का प्रकोप न बढ़े इसके लिए भिलाई निगम की ओर से फाॅगिंग व मैलाथियान, मलेरिया आइल का छिड़काव शीघ्रता के साथ कराया जा रहा है। भिलाई निगम क्षेत्रांगर्त वार्ड 21 जेपी नगर, करी लाइन, पीपल पेड़ लाईन, बुद्ध विहार, मजार के पास, सतनाम भवन, सुंदर टेंट हाउस, संजय टेंट हाउस, वार्ड 33 सडक ,1,2,3,4,9,10,11,12,13, क्रांति मार्केट रोड, केनाल रोड, जुनवानी, बजरंग पारा, साहू पारा, लीला मंच, इदिरा नगर पम्प हाउस, उडीया बस्ती, मोहनी महराज लाईन, प्रेम गली, घड़ी चैक के पास यातायात लाईन, शक्ति गेट, आलम गली सहित विभिन्न वार्ड क्षेत्रों में सघन रूप से  व्हीकल माउंटेड एवं हैन्ड स्प्रे के माध्यम से धुंआ छोड़कर फाॅगिंग कार्य किया गया।

 

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook