ब्रेकिंग न्यूज़

महासमुंद : अंतर्राष्ट्रीय साक्षरता दिवस के अवसर पर 06 स्वयंसेवी शिक्षकों एवं 04 शिक्षार्थी हुए सम्मानित

 द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा 

 
महासमुन्द : शिक्षा के महत्व को बताने एवं निरक्षरता को समाप्त करने के लिए प्रत्येक वर्ष 08 सितम्बर को  अंतर्राष्ट्रीय  साक्षरता दिवस मनाया जाता है। ताकि असाक्षर लोग साक्षर होकर अपने आने वाला कल को और बेहतर बना सके।
No description available.

जिला पंचायत के सभागार में जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती उषा पटेल, जिला पंचायत के उपाध्यक्ष श्री लक्ष्मण पटेल, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री आकाश छिकारा सहित जिला पंचायत के सदस्यों ने लोगों को निःशुल्क शिक्षा प्रदान करने वाले 06 स्वयंसेवी शिक्षकों को शॉल एवं श्रीफल देकर सम्मानित किया। इनमें महासमुंद विकासखंड के ग्राम बंजारी के कुमारी सुरेखा देवांगन,  बागबाहरा के वार्ड क्रमांक 14 फुलवारी पारा निवासी सुश्री सुरभि नरेडिया एवं वार्ड क्रमांक 09 के सुश्री मानकुंवर शाह, पिथौरा के वार्ड क्रमांक 12 के कुमारी लक्ष्मी सेन एवं ग्राम बरेकेल के श्री राकेश कुमार धु्रव तथा सरायपाली वार्ड क्रमांक 01 निवासी कुमारी हीरा पटेल शामिल है। इनके द्वारा मोहल्ला साक्षरता केंद्र में निःशुल्क रूप से शिक्षा दी जाती है।
No description available.

इसी प्रकार मोहल्ला साक्षरता केंद्र में नियमित रूप से शिक्षा ग्रहण करने पर उत्कृष्ट शिक्षार्थियों इनमें बागबाहरा वार्ड क्रमांक 07 के उकिया सबर एवं वार्ड क्रमांक 14 के सुश्री प्रभा विश्वकर्मा तथा पिथौरा के ग्राम बरेकेल के सोनबाई ध्रुव एवं भगवती को सम्मानित किया गया।
 

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook